HANUMAN MANDIR, NEW DELHI हनुमान मन्दिर

HANUMAN MANDIR, NEW DELHI
हनुमान मन्दिर
(खड़क सिंह मार्ग, नई दिल्ली)
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh Bhardwaj
 
ॐ गं गणपतये नम:।
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
निराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि
[श्रीमद्भगवद्गीता 2.47]
शुरू से ही दिल्ली में रहा हूँ। यह मन्दिर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के दफ्तर के पीछे बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित है। इसके लिये जमीन सैदपुर गाँव बुलन्द शहर के दिल्ली निवासी ठाकुरों ने दी थी। यहाँ मंगलवार को विशेष भीड़ रहती है।
यहाँ आना जाना लगा ही रहता है। 

 


    
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR.
संतोष महादेव-धर्म विद्या सिद्ध व्यास पीठ (बी ब्लाक, सैक्टर 19, नौयडा)