Sunday, June 24, 2012

UNIVERSE ब्रह्माण्ड

UNIVERSE ब्रह्माण्ड
(EARTH'S GEOGRAPHY-पृथ्वी की भौगोलिक रचना) 
 CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh Bhardwaj
dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshkipathshala.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com
ॐ गं गणपतये नम:।
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
निराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि
[श्रीमद्भगवद्गीता 2.47]
तत्रैकस्थं जगत्कृत्स्नं प्रविभक्तमनेकधा। 
अपश्यद्देवदेवस्य शरीरे पाण्डवस्तदा॥
उस समय अर्जुन ने देवों के देव भगवान् के उस शरीर में एक जगह स्थित अनेक प्रकार के विभागों में विभक्त सम्पूर्ण जगत् को देखा।[श्रीमद् भगवद्गीता 11.13] 
Arjun found the entire universe divided into various segments at one place in the transcendental body of Bhagwan Shri Krashn, the Lord of celestial rulers.
अर्जुन परमात्मा के शरीर में स्थित एक स्थान पर, अनेक विभागों में, विभक्त सम्पूर्ण जगत को देखा। अनन्त ब्रह्माण्ड हैं और अनन्त सृष्टियाँ और इनमें से एक सृष्टि और ब्रह्माण्ड हमारा भी है। हमारे ब्रह्माण्ड में भी अनेकानेक पृथ्वियाँ, सूर्यलोक, देवलोक इत्यादि हैं। ये सभी ब्रह्माण्ड दैविक और भौतिक सृष्टि से व्याप्त हैं। एक स्थान पर अर्जुन ने चराचर, स्थावर-जङ्गम; जरायुज,अण्डज, उद्भिज्ज, स्वेदज; जलचर, नभचर-थलचर; 84,00,000 योनियाँ; 14 भुवन; पृथ्वी, समुद्र, आकाश, नक्षत्रों आदि को देखा। अर्जुन भगवान् के शरीर में जहाँ भी नजर डालते, वहीं अनन्त ब्रह्माण्ड उन्हें नजर आते। 
Arjun perceived, (saw, looked) the entire universe divided into various segments at one place in the body of the Almighty Bhagwan Shri Krashn. There were infinite number of universes and creations, including one of our's. Our universe too has many earths, solar systems, heavens, in various galaxies & super galaxies of different shapes, sizes and locations. All these universes are inhabited with physical and divine creations, we call aliens. Arjun saw the whole lot of creations including those born through the sexual and divine births, origins. They included the organism created through eggs, body division, sweat (पसीना) and those who grow inside the body. He saw all the 84,00,000 species, found over the earth, 14 heavens and hells, solar system earth, ocean, sky, constellations etc. Where ever Arjun looked, he found different universes in the body of the God.
The Almighty has two components :: Purush and Prakrti.
Purush appeared as Bhagwan Shri Krashn from vast sea of energy shrouded by darkness. Maa Bhagwati appeared from the left part of Bhagwan Shri Krashn when HE decided to produce the matter. Maa Bhagwati is mother nature. Purush is soul and Prakrati is nature, physical-material world.
64 DIMENSIONS 64 आयाम :: Number of universes is infinite in number, which keep on producing and perishing continuously. These universes are well knit in geometrical formations. The knowledge of a human being is restricted to 4 dimensions, as for as earth is concerned. The universe is defined with the help of 10 dimensions-directions. If one go beyond, there are infinite universes and they need 64 dimensions to be understood, identified, located. each of these 64 dimensions are further sub divided into 64 dimensions, to specifically locate another Universe.
These dimensions provide a mechanism to locate these universes to connect with one another, like the molecules of a metal.
Ravan was known to have the knowledge of 10 dimensions and thus called Dashanan.
Bhagwan Shiv can travel through 9 universes, other the the one inhibited by humans.
This meaning is restricted in narrow sense to directions, but in fact AYAM is a much-much wider term, describing paranormal (अलौकिक), beyond the human brain i.e., exposure to 64 types of divine and other species walking over two legs (capable of floating freely in the sky & the space, able to cross the boundaries (limits) of the universes, beyond the limits of this universe.
Invariably, it involves the 64 types of mental faculties, which are restricted to 4 in humans discussing inner self i.e., psyche (मन), intelligence (prudence, memory, विवेक, याददाश्त), pride (Id, ego, अहँकार), concentration (penetration into to the invisible soul-Almighty &  the unknown, चित्त). Some humans are blessed with the power to see in future, i.e., the 5th  AYAM.
Position of earth, its islands, planes, oceans, mountains, rivers etc. is described in scriptures-Purans very precisely with great accuracy. All these land marks are still seen over the earth. Bhagwan Ved Vyas described the figure of earth in one of the Shloks of Maha Bharat like the two leaves of Peeple-Fig tree placed one below the other (two components describing America) and two components like the two rabbits sitting together, as seen from the Moon.
भगवान् वेद व्यास ने पृथ्वी की भौगोलिक रचना का विवरण महाभारत किया गया है। उन्होंने महाभारत में कहा गया है कि यह पृथ्वी चन्द्रमंडल से देखने पर दो अंशों में खरगोश तथा अन्य दो अंशों में पीपल के दो पत्तों, के समान दिखायी देती है। 
यह मानचित्र 11वीं शताब्दी में रामानुजाचार्य द्वारा महाभारत के निम्नलिखित श्लोक को पढ्ने के बाद बनाया गया था। 
सुदर्शनं प्रवक्ष्यामि द्वीपं तु कुरुनन्दन। 
परिमण्डलो महाराज द्वीपोऽसौ चक्रसंस्थितः॥
 यथा हि पुरुषः पश्येदादर्शे मुखमात्मनः। 
एवं सुदर्शनद्वीपो दृश्यते चन्द्रमण्डले॥ 
द्विरंशे पिप्पलस्तत्र द्विरंशे च शशो महान्।
सुदर्शन नामक यह द्वीप चक्र की भाँति गोलाकार स्थित है, जैसे पुरुष दर्पण में अपना मुख देखता है, उसी प्रकार यह द्वीप चन्द्रमण्डल में दिखायी देता है। इसके दो अंशो में पीपल और दो अंशों में महान शश (खरगोश) दिखायी देता है। यदि उपरोक्त संरचना को कागज पर बनाकर व्यवस्थित करें, तो पृथ्वी का मानचित्र बन जाता है, जो हमारी पृथ्वी के वास्तविक मानचित्र के समान है।[वेद व्यास, भीष्म पर्व, महाभारत]
SUN :: It is the physical-material manifestation of Bhagwan Narayan, who took incarnation as the son of Mahrishi Kashyap and Aditi. It constitutes the epicentre of the universe. The Sun manifested 155,521,960,853,098 years ago and will dissolute after 155,518,039,146,902 years, from now. During its life span, partial dissolution take place periodically at which it cools down and its light diminishes. The last partial dissolution occurred 6,280,853,098 years ago and the next one will take place after 2,359,166,902 years from now.[Bhagwat]
People living in countries at points diametrically opposite to where the sun is first seen rising, will see Sun setting and if a straight line was drawn from the point where the Sun is at midway, then people in countries at the opposite end of the line would be experiencing midnight and vice versa.[Bhagwat 5.21,8-9]  
This tells that the spherical nature of planets were known to Hindus  millions & billions of years ago. 
In its orbit through Bhu Mandal (Earth), the Sun traverses a distance of 95,000,000 Yojan (ancient Indian measurement unit)at the speed of 2,000 Yojan and two Kos in a moment.[Bhagwat 5.21.19]
When converted, the traversing distance becomes 760,800,000 miles and the speed of completion of one revolution comes out to be 16,004 miles per second which is very close to present day calculations.
LUNAR ORBIT :: Diameter of the moon = 2,400 miles and the circumference of its orbit = 1,620,000 miles.[Sury Siddhant] 
Moon travels at a speed faster than that of the Sun. In two lunar fortnights the moon travels through the equivalent of a year of the Sun, in two and a quarter days it passes through a month of the Sun and in one day it passes through a fortnight of the Sun.[Bhagwat 5.22.8]
(1). पृथ्वी का विस्तार 50 करोड़ योजन है। यह 7 द्वीपों में विभाजित है। इसके ऊपर स्वर्ग और नीचे सुतल, पाताल, नागलोक आदि हैं। ब्रह्मा जी ने कर्णिका के आकर वाले सुमेरु पर्वत की स्थापना की और उस पर चारों दिशाओं में पवित्र प्रजा का निर्माण किया और द्वीप-नाम वाले अनेक स्थानों की रचना भी की।
(1.1). उनके मध्य में उन्होंने जम्बू द्वीप की रचना की। इसका प्रमाण 1 लक्ष योजन है।  उसके बाहर दुगुने परिमाण में लवण-समुद्र है। 
(1.2). उसके बाद उसका दुगुना प्लक्ष द्वीप है। फिर इसके दुगुने प्रमाण वाला बलयाकार इक्षु रस-सागर है।
(1.3). इस महोदधि का दुगुना शाल्मली द्वीप है। उसके बाहर उससे दुगुना सुरा सागर है तथा 
(1.4). उससे दुगुना कुशद्वीप है।  कुशद्वीप से दुगुना घृत सागर है।
(1.5). घृत सागर से दुगुना क्रौंच द्वीप तथा उससे भी दुगुना दधि सागर है। 
(1.6). दधि सागर से दुगुना शाक द्वीप और शाकद्वीप से से द्विगुण उत्तम क्षीर सागर है, जिसमें शेष शय्या पर सोये श्री हरी स्थित हैं। ये सभी परस्पर एक दूसरे से द्विगुण प्रमाण में स्थित हैं। जम्बूद्वीप से क्षीर सागर के अंत तक का विस्तार 40 करोड़, 90 लाख, 5 योजन है।1 Yojan 12.3 km in SI units.
A Yojan (योजन) is a Vedic measure of distance that was used in ancient India & is about 12–15 km. (i.e. 4 Kosh = 1 Yojan and 1 Kosh is 2 - 3.5 km), 1 Mile = 1.6 km. One Yojan is about 11.5 km (8 to 9 miles) though its magnitude seems to differ over time periods. i.e., the Earth’s circumference is 3,200 Yojan as per Varah Mihir & 5,026.5 Yojan as per Sury Siddhant. Please refer to :: ANCIENT SYSTEM OF UNITS :: WEIGHTS & MEASURES प्राचीन भारतीय माप-तौल इकाईयाँsantoshkipathshala.blogspot.com   
(1.7). उसके बाद पुष्कर द्वीप एवं तदन्तर स्वादु जल का समुद्र है। पुष्कर द्वीप का परिमाण 4 करोड़ 52 लाख योजन है।  उसके चारोँ ओर  उतने ही परिमाण का समुद्र है।  उसके चारों ओर लाख योजन का अण्ड  कटाह है। ये सातों द्वीप भिन्न धर्मों और क्रिया वाले हैं। प्लक्ष से शाक तक के द्वीपों में जो सनातन-नित्य पुरुष निवास करते हैं, उनमें किसी प्रकार की युग-व्यवस्था नहीं है। वे देवतों के समान सुख भोग करते हैं। कल्प के अंत में उनका प्रलय मात्र वर्णित है। पुष्कर द्वीप के निवासी पैशाच धर्म का पालन करते हैं।[श्री वामन पुराण ]
(2.1). सूर्य की स्थिति :: पृथ्वी से 1 लाख योजन, भूलोक से सूर्यलोक तक भुवर्लोक। 
(2.2). स्वर्गलोक :: सूर्य से ध्रुव लोक तक (14 लाख योजन का अवकाश)। 
(2.3). पृथ्वी से महर्लोक :: 1 करोड़ योजन। 
(2.4). पृथ्वी से जनलोक :: 2 करोड़ योजन। 
(2.5). पृथ्वी से तपोलोक :: 4 करोड़ योजन।  
(2.6). पृथ्वी से सत्यलोक :: 8 करोड़ योजन। 
(2.7). पृथ्वी से बैकुण्ठ धाम :: 16 करोड़ योजन।  
(2.8). पृथ्वी से कैलाश धाम :: 16 X 16 (2अरब 56 करोड़ योजन)।  
(2.9). दिव्य बैकुण्ठ धाम ब्रह्मांड के अन्तर्गत नहीं है। 
(2.10). सत्य लोक ही ब्रह्म लोक है ब्रह्म लोक का विस्तार तपोलोक से 6 गुना है। 
(2.11). सूर्य के स्थान से लाख योजन दूर चन्द्रमा का मण्डल। 
(2.12). चन्द्रमा से 1 लाख योजन ऊपर सम्पूर्ण नक्षत्र मण्डल से  
(2.13). नक्षत्रों की संख्या 80 समुद्र, 14 अरब और 20 करोड़। 
(2.14). नक्षत्र मण्डल से 2 लाख योजन ऊपर बुद्ध का स्थान। 
(2.15). बुद्ध से 2 लाख योजन शुक्राचार्य का स्थान। 
(2.16). शुक्र से लाख योजन ऊपर मंगल, मंगल से 2 लाख योजन ऊपर वृहस्पति, वृहस्पति से 2 लाख योजन ऊपर शनैश्वर, शनैश्वर से 1 लाख योजन सप्तऋषि मण्डल, सप्तऋषि मण्डल से 1 लाख योजन ऊपर ध्रुव।
(3). सुमेरू पर्वत :: Sumeru Parwat the abode of  Brahma Ji and the demigods which is 84,000 Yojan high (which is around 10,82,000 km, 6,72,000 miles), 85 times the Earth’s diameter and having the Sun along with all its planets in the Solar System revolve around it; as one unit.[Matasy & Bhagwat Puran]
Sumeru Parwat is a mountain around which the heavens are located, much higher above the earth. Maa Ganga is a divine river of the heaven, a tributary of which has descended over the earth for the welfare of human beings. There is yet another Sumeru Parwat over the earth, located in India.
अन्तरिक्ष में स्थित सुमेरु के शिखर का विस्तार 84,000 योजन है। उसकी आकृति प्याले के समान है। वह पर्वत तीन शिखरों से युक्त है, उसके मध्य शिखर पर ब्रह्माजी का निवास है, ईशान कोण में जो शिखर है, उस पर भगवान् शिव का स्थान है तथा नैऋत्य कोण के शिखर पर भगवान् श्री हरी विष्णु की स्थिति है।
पृथ्वी पर जम्बू द्वीप के मध्यभाग में मेरु पर्वत है, यह ऊपर से नीचे तक एक लाख योजन ऊँचा है। सोलह हजार योजन तो यह पृथ्वी के नीचे तक गया हुआ है और चौरासी हजार योजन पृथ्वी से ऊपर उसकी ऊँचाई है।
पृथ्वी पर भारत भूमि में मेरू के दक्षिण में हिमवान, हेमकूट तथा निषध नामक पर्वत हैं, जो अलग-अलग देश की भूमि का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसको प्रमुख रूप से बहुत दूर तक फैले 4 पर्वतों ने घेर रखा है। 
(3.1.1). मेरू के पूर्व में माल्यवान, मंदराचल, शीताम्भ, कुमुद, कुररी, वैवंक नाम से आदि पर्वत हैं।
(3.1.2). मेरू के दक्षिण में गंधमादन, त्रिकूट, शिशिर, पतंग, रुचक और निषाद-निषध, हेमकूट और हिमवान आदि पर्वत हैं। निषध, हेमकूट और हिमवान मर्यादा पर्वत हैं। इनकी लम्बाई एक लाख योजन और चौड़ाई दो हजार योजन मानी गई है। 
(3.1.3). पश्चिम में विपुल, गंधमादन स्थित हैं। निषध और पारियात्र, दो मर्यादा पर्वत हैं। और (3.1.4). सुमेरू के उत्तर में सुपार्श्व, शंखकूट, ऋषभ, हंस, नाग, नील, कालंज, कुमुद, श्वेत और श्रृंगी आदि पर्वत हैं। इन पर्वतों की सीमा इलावृत के बाहर तक है। 
माल्यवान तथा गंधमादन पर्वत उत्तर तथा दक्षिण की ओर नीलांचल तथा निषध पर्वत तक फैले हुए हैं। उन दोनों के बीच कर्णिकाकार मेरू पर्वत स्थित है। मर्यादा पर्वतों के बाहरी भाग में भारत, केतुमाल, भद्राश्व और कुरुवर्ष नामक देश सुमेरू के पत्तों के समान हैं। जठर और देवकूट दोनों मर्यादा पर्वत हैं, जो उत्तर और दक्षिण की ओर नील तथा निषध पर्वत तक फैले हुए हैं। पूर्व तथा पश्चिम की ओर गंधमादन तथा कैलाश पर्वत फैला है। इसी प्रकार मेरू के पश्चिम में भी निषध और पारियात्र, दो मर्यादा पर्वत स्थित हैं। उत्तर की ओर निश्रृंग और जारुधि नामक वर्ष पर्वत हैं। ये दोनों पश्चिम तथा पूर्व की ओर समुद्र के गर्भ में स्थित हैं।
मेरु पर्वत के चारों ओर चार विष्कम्भ पर्वत माने गए हैं। इनके चार वन हैं जो पर्वतों के शिखर पर ही स्थित हैं। पूर्व में नंदन वन, दक्षिण में चैत्र रथ वन, पश्चिम में वैभ्राज वन और उत्तर में सर्वतोभद्र वन है। इन्हीं चारों में चार सरोवर भी हैं।
पूर्व में अरुणोद सरोवर, दक्षिण में मान सरोवर, पश्चिम में शीतोद सरोवर तथा उत्तर में महाह्रद सरोवर है। ये विष्कम्भ पर्वत पच्चीस पच्चीस हजार योजन ऊँचे हैं। इनकी चौड़ाई भी हजार हजार योजन मानी गई है।
ये सभी पर्वत जम्बू द्वीप पर चारों ओर फैले हुए हैं। गंधमादन पर्वत पर जो जम्बू का वृक्ष है, उसके फल बड़े-बड़े हाथियों के समान होते हैं। उस जम्बू के ही नाम पर इस द्वीप को जम्बू द्वीप कहते हैं।
इलावृत देश के मध्य में स्थित मेरू पर्वत के पूर्व में भद्राश्ववर्ष है और पश्चिम में केतुमाल वर्ष है। इन दोनों के बीच में इलावृत वर्ष है। इस प्रकार उसके पूर्व की ओर चैत्ररथ, दक्षिण की ओर गंधमादन, पश्चिम की ओर वैभ्राज और उत्तर की ओर नंदन कानन नामक वन हैं, जहांँ अरुणोद, महाभद्र, असितोद और मानस (मान सरोवर); ये चार सरोवर हैं।
कुरुक्षेत्रं च मतस्याश्च पञ्चालाः शूरसेनकाः। 
एष ब्रह्मर्षिदेशो वै ब्रह्मा वर्ता दनन्तरः॥
कुरुक्षेत्र और मत्स्यदेश, पञ्चाल (पंजाब) और शूरसेन (मथुरा) ये ब्रह्मर्षि देश हैं, जो कि ब्रह्मावर्त से कुछ न्यून हैं।[मनु स्मृति 2.19]
Kuru Kshetr, Matasy Desh, Panchal (present Punjab) and Shur Sen are the regions slightly inferior to Brahmavart (in auspiciousness).
एतद्देशयप्रसूतस्य सकाशादग्रजन्मनः। 
स्वं स्वं चरित्रं शिक्षेरन्पृरथिव्यां सर्वमानवाः॥
इस देश (कुरुक्षेत्र आदि) में उत्पन्न ब्राह्मणों से सम्पूर्ण पृथ्वी के मनुष्यों को अपने-अपने चरित्र (आचार) को सीखना चाहिये।[मनु स्मृति 2.20] 
The humans around the world should learn virtues-code of conduct for virtuous, righteous, pious, honest living from the Brahmns (Pandits, enlightened, scholars, philosophers, learned) born in this region starting from Saraswati and extending till Ganga & Yamuna rivers. 
In today's scenario one should not depend over such people since it is Kali Yug. One should rely over the scriptures and the Veds instead, which are readily available.
हिमवद्विन्ध्ययोर्मध्यं यत्प्राग्विनशनादपि। 
प्रत्यगेव प्रयागाच्च मध्यदेशः प्रकीर्तितः॥मनु स्मृति 2.21॥
सरस्वती नदी से पूर्व और प्रयाग-इलाहाबाद से पश्चिम; हिमालय और विन्ध्य पर्वत के मध्य के देश को मध्य देश कहते हैं। 
The region in the east of Saraswati river and west of Prayag-Allahabad, between the Himalay & Vindhy mountains is termed as Madhy Desh, (middle, central country, zone, province).
Holy river Saraswati still flows beneath the ground via Kuru Kshetr and meets Ganga & Yamuna at Allahabad.
आसमुद्रात्तु वै पुरवादासमुद्रात्तु पश्चिमात्। 
तयोरेवान्तरं गिर्योरार्यावर्तं विदुर्बुद्धा:॥मनु स्मृति 2.22॥
पूर्वी समुद्र से लेकर पश्चिम समुद्र पर्यन्त दोनों पर्वतों (हिमालय और विंध्याचल) के बीच के देश को पण्डितों ने आर्यावर्त कहा है। 
The region between the eastern ocean and western ocean, between the two mountains Himalay and Vindhyachal has been termed as Aryavart-the abode of Aryans.
India has been named Aryavart, Jambu Dweep, Bharat and Hindustan at different intervals of times. But it is still recognised as Aryavart.
कृष्णसारस्तु चरति मृगो यत्र स्वभावतः। 
स ज्ञेयो यज्ञियो देशो म्लेच्छदेशस्तवत: पर:॥मनु स्मृति 2.23॥
जहाँ पर स्वभाव से ही काले रंग के मृग रहते हों, वह यज्ञ करने योग्य देश है, इससे भिन्न म्लेच्छ देश होता है।
The country-region, Aryavart, is good for performing Yagy-Holy sacrifices, where black deer roam naturally, on earth. Land other than that is the abode of the Malechchh.
Malechchh (Muslims, Christians) is used for the people who used reside else where over earth and did not follow the tenets of Veds, scriptures. They may be called barbarians.
(3.2). गँगा की नदियाँ :: सुमेरू के ऊपर अंतरिक्ष में ब्रह्माजी का लोक है, जिसके आस-पास इंद्रादि लोकपालों की 8 नगरियाँ बसी हैं। गँगा नदी चंद्र मंडल को चारों ओर से आप्लावित करती हुई हिमालय पर्वत पर गिरती है और सीता, अलकनंदा, चक्षु और भद्रा नाम से 4 भागों में विभाजित हो जाती है।
सीता पूर्व की ओर आकाश मार्ग से एक पर्वत से दूसरे पर्वत होती हुई अंत में पूर्व स्थित भद्राश्ववर्ष (चीन की ओर) को पार करके समुद्र में मिल जाती है। अलकनंदा दक्षिण दिशा से भारतवर्ष में आती है और 7 भागों में विभक्त होकर समुद्र में मिल जाती है।
चक्षु पश्चिम दिशा के समस्त पर्वतों को पार करती हुई, केतुमाल नामक वर्ष में बहते हुए सागर में मिल जाती है। भद्रा उत्तर के पर्वतों को पार करते हुए उत्तर कुरुवर्ष (रूस) होते हुए उत्तरी सागर में जा मिलती है।
पृथ्वी के मध्य में जम्बू द्वीप है। इसका विस्तार एक लाख योजन का बतलाया गया है। जम्बू द्वीप की आकृति सूर्यमंडल के समान है। वह उतने ही बड़े खारे पानी के समुद्र से घिरा है। जम्बू द्वीप और क्षार समुद्र के बाद शाक द्वीप है, जिसका विस्तार जम्बू द्वीप से दोगुना है।
वह अपने ही बराबर प्रमाण वाले क्षीर समुद्र से, उसके बाद उससे दोगुना बड़ा पुष्कर द्वीप है, जो दैत्यों को मदोन्मत्त कर देने वाले उतने ही बड़े सुरा समान समुद्र से घिरा हुआ है। उससे परे कुश द्वीप की स्थिति मानी गई है, जो अपने से पहले द्वीप की अपेक्षा दोगुना विस्तार वाला है।
कुश द्वीप को उतने ही बड़े विस्तार वाले दही समान के समुद्र ने घेर रखा है। उसके बाद क्रोंच नामक द्वीप है; जिसका विस्तार कुश द्वीप से दोगुना है, यह अपने ही समान विस्तार वाले घी समान समुद्र से घिरा है।
इसके बाद दोगुना विस्तार वाला शाल्मलि द्वीप है, जो इतने ही बड़े ईख रस समान समुद्र से घिरा हुआ है। उसके बाद उससे दोगुने विस्तार वाले गोमेद (प्लक्ष) नामक द्वीप है; जिसे उतने ही बड़े रमणीय स्वादिष्ट जल के समुद्र ने घेर रखा है।
(3.3). सप्तर्षि मण्डल :: नीले आकाश में सप्त ऋषि मण्डल और ध्रुव तारा रात में स्पष्ट दिखाई देते हैं। ये सप्त ऋषियों के निवास स्थल हैं। हर मनवन्तर में सप्तर्षि अलग अलग होते हैं। अभी सातवाँ मनवन्तर चल रहा है जिसमें वैवस्वत मनु का शासन है। पहले मनवन्तर के शासक स्वयंभू मनु हैं, जिनके सप्तर्षियों का महत्त्व सबसे अधिक है। 
सप्त ऋषि मण्डल की पृथ्वी से दूरी :: 
महर्षि अत्रि: :: 548,000,000,000,000 (548 x 1012) किलोमीटर या 57.9 प्रकाश वर्ष,
महर्षि वशिष्ठ: :: 737,000,000,000,000 (737 x 1012) किलोमीटर या 77.9 प्रकाश वर्ष,
महर्षि पुलह: :: 747,000,000,000,000(747 x 1012) किलोमीटर या 79 प्रकाश वर्ष, 
महर्षि अंगिरस: :: 766,000,000,000,000 (766 x 1012) किलोमीटर या 81 प्रकाश वर्ष,
महर्षि पुलत्स्य: :: 794,000,000,000,000 (794 x 1012) किलोमीटर या 83.9 प्रकाश वर्ष,
महर्षि मारीचि: :: 955,000,000,000,000(955 x 1012) किलोमीटर या 100.9 प्रकाश वर्ष,
महर्षि क्रतु: :: 117, 000,000,000,000 (1170 x 1012) किलोमीटर या 123.7 प्रकाश वर्ष। 
LIGHT YEAR प्रकाश वर्ष :: It is the distance travelled by light in one year at the speed of 3,00,000 km per second or 1,86,000 miles in one second.
(4). 14 ABODES कृतक त्रैलोक्य :: कृतक त्रैलोक्य जिसे त्रिभुवन भी कहते हैं, पुराणों के अनुसार यह लोक नश्वर है। गीता के अनुसार यह परिवर्तन शील है। इसकी एक निश्‍चित आयु है। इस कृतक ‍त्रैलोक्य के 3 प्रकार है :- भूलोक, स्वर्लोक (स्वर्ग) और पाताल।विस्तृत वर्गीकरण के अनुसार पृथ्वी-भूलोक के अतिरिक्त 14 लोक; 7 स्वर्लोक (स्वर्ग) और 7 पाताल हैं। 
(4.1). EARTH भूलोक :: जितनी दूर तक सूर्य, चंद्रमा आदि का प्रकाश जाता है, वह पृथ्वी लोक कहलाता है। पृथ्वी सहित और भी कई पृथ्वियाँ हैं। इसे भूलोक भी कहते हैं।
पृथ्वी पर कितने द्वीप, समुद्र, पर्वत, नदियाँ :: सूत जी कहते हैं कि द्वीपों के तो हज़ारों भेद हैं, परन्तु वे सभी सात प्रधान महाद्वीपों के अंतर्गत हैं। पुराणों में सात द्वीपों (जम्बूद्वीप, प्लक्षद्वीप, शाल्मलद्वीप, कुशद्वीप, क्रौंचद्वीप, शाकद्वीप तथा पुष्करद्वीप) का वर्णन है।[मत्स्य महापुराण]
वर्तमान काल में पृथ्वी पर सात महाद्वीप :: अफ्रीका, अंटार्कटिका, आस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप, उत्तर अमेरिका  और  दक्षिण अमेरिका है।  यूरेशिया में यूरोप और एशिया दोनों शामिल हैं।
जम्बूदीप का अर्थ है समग्र द्वीप। धर्म ग्रंथों तथा विभिन्न अवतारों में सिर्फ जम्बूद्वीप का ही उल्लेख है क्योंकि उस समय सिर्फ एक ही द्वीप था। जम्बूद्वीप आज के यूरेशिया के लिए प्रयुक्त किया गया है। इस जम्बू द्वीप में भारत खण्ड अर्थात भरत का क्षेत्र अर्थात ‘भारतवर्ष’ स्थित है जो कि आर्यावर्त कहलाता है।
जम्बू द्वीप :: जम्बू द्वीप को बाहर से लाख योजन वाले खारे पानी के वलयाकार समुद्र ने चारों ओर से घेरा हुआ है। जम्बू द्वीप का विस्तार एक लाख योजन है। जम्बू (जामुन) नामक वृक्ष की इस द्वीप पर अधिकता के कारण इस द्वीप का नाम जम्बू द्वीप रखा गया था।
सप्तद्वीपपरिक्रान्तं जम्बूदीपं निबोधत। 
अग्नीध्रं ज्येष्ठदायादं कन्यापुत्रं महाबलम॥ 
प्रियव्रतोअभ्यषिञ्चतं जम्बूद्वीपेश्वरं नृपम्। 
तस्य पुत्रा बभूवुर्हि प्रजापतिसमौजस:॥ 
ज्येष्ठो नाभिरिति ख्यातस्तस्य किम्पुरूषोअनुज:। 
नाभेर्हि सर्गं वक्ष्यामि हिमाह्व तन्निबोधत॥[वायु पुराण 31.37-38]
संकल्प मंत्र में यह स्पष्ट उल्लेख आता है :-  
"जम्बूद्वीपे भारतखंडे आर्याव्रत देशांतर्गते"...
इस श्लोक का उच्चारण पण्डित-पुरोहित शादी व्याह में अनुष्ठान समय करते है जिसमें आदिकाल से ही भारत को आर्यावर्त, आर्यावर्त को जम्बूद्वीप में बताया जाता है। 
जम्बूद्वीप: समस्तानामेतेषां मध्य संस्थित:; 
भारतं प्रथमं वर्षं तत: किंपुरुषं स्मृतम्‌ 
हरिवर्षं तथैवान्यन्‌मेरोर्दक्षिणतो द्विज; 
रम्यकं चोत्तरं वर्षं तस्यैवानुहिरण्यम्‌
उत्तरा: कुरवश्चैव यथा वै भारतं तथा; 
नव साहस्त्रमेकैकमेतेषां द्विजसत्तम्‌
इलावृतं च तन्मध्ये सौवर्णो मेरुरुच्छित:; 
भद्राश्चं पूर्वतो मेरो: केतुमालं च पश्चिमे।
एकादश शतायामा: पादपागिरिकेतव:; 
जंबूद्वीपस्य सांजबूर्नाम हेतुर्महामुने।[विष्णु पुराण]
जम्बू द्वीप के 9 खण्ड :: इलावृत, भद्राश्व, किंपुरुष, भारत, हरि, केतुमाल, रम्यक, कुरु और हिरण्यमय। इनमें भारतवर्ष ही मृत्युलोक है, शेष देवलोक हैं। इसके चतुर्दिक लवण सागर है। इस संपूर्ण नौ खंड में इसराइल से चीन और रूस से भारतवर्ष का क्षेत्र आता है।
जम्बू द्वीप में प्रमुख रूप से 6 पर्वत  :: हिमवान, हेमकूट, निषध, नील, श्वेत और श्रृंगवान।
जम्बू द्वीप के आसपास 6 द्वीप :: प्लक्ष, शाल्मली, कुश, क्रौंच, शाक एवं पुष्कर। जम्बू द्वीप धरती के मध्य में स्थित है और इसके मध्य में इलावृत नामक देश है। आज के कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया और चीन के मध्य के स्थान को इलावृत कहते हैं। इस इलावृत के मध्य में स्थित है मेरू पर्वत।
इलावृत के दक्षिण में कैलाश पर्वत के पास भारतवर्ष, पश्चिम में केतुमाल (ईरान के तेहरान से रूस के मॉस्को तक), पूर्व में हरिवर्ष (जावा से चीन तक का क्षेत्र) और भद्राश्चवर्ष (रूस), उत्तर में रम्यकवर्ष (रूस), हिरण्यमयवर्ष (रूस) और उत्तकुरुवर्ष (रूस) नामक देश हैं।
मिस्र, सऊदी अरब, ईरान, इराक, इसराइल, कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया, चीन, बर्मा, इंडोनेशिया, मलेशिया, जावा, सुमात्रा, हिन्दुस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का संपूर्ण क्षेत्र जम्बू द्वीप था।
इलावृत देश के मध्य में स्थित मेरू पर्वत के पूर्व में भद्राश्व वर्ष है और पश्चिम में केतुमाल वर्ष है। इन दोनों के बीच में इलावृत वर्ष है। इस प्रकार उसके पूर्व की ओर चैत्ररथ, दक्षिण की ओर गंधमादन, पश्चिम की ओर वैभ्राज और उत्तर की ओर नंदन कानन नामक वन हैं, जहाँ अरुणोद, महाभद्र, असितोद और मानस (मानसरोवर), ये चार सरोवर हैं। नंदन कानन क्षेत्र ही पृथ्वी का इंद्रलोक-देवलोक है। महाभारत में देव राज इंद्र के नंदन कानन में आवागमन का उल्लेख है।
भारतवर्ष :: स्वायम्भुव मनु ही आदि मनु और प्रजापति हैं। उनके दो पुत्र हुए, प्रियव्रत और उत्तानपाद। राजा उत्तानपाद के पुत्र परम धर्मात्मा ध्रुव हुए, जिन्होंने भक्ति भाव से भगवान् विष्णु की आराधना करके अविनाशी पद को प्राप्त किया। राजर्षि प्रियव्रत के दस पुत्र हुए, जिनमें से तीन तो संन्यास ग्रहण करके घर से निकल गए और परब्रह्म परमात्मा को प्राप्त हो गए। शेष सात द्वीपों में उन्होंने अपने सात पुत्रों को प्रतिष्ठित किया। राजा प्रियव्रत के ज्येष्ठ पुत्र आग्नीघ्र जम्बू द्वीप के अधिपति हुए। आग्नीघ्र के नौ पुत्र जम्बू द्वीप के नौ खण्डों के स्वामी माने गए और उन्हीं के नामों के अनुसार इलावृत वर्ष, भद्राश्ववर्ष, केतुमाल वर्ष, कुरु वर्ष, हिरण्यमय वर्ष, रम्यक वर्ष, हरी वर्ष, किंपुरुष वर्ष और हिमालय से लेकर समुद्र के भूभाग को नाभि खंड अर्थात भारत वर्ष कहते हैं। भारत वर्ष का अर्थ है राजा भरत का क्षेत्र और इन्ही राजा भरत के पुत्र का नाम सुमति था।
नाभि और कुरु ये दोनों वर्ष धनुष की आकृति वाले बताए गए हैं।[विष्णु पुराण]
स्वयम्भुव मनु के पौत्र और प्रियव्रत के पुत्र ने इस भरत खंड को बसाया था।[वायु पुराण]
महाराज प्रियव्रत को अपना कोई पुत्र नही था इसलिए, उन्होंने अपनी पुत्री के पुत्र अग्नीन्ध्र को गोद ले लिया था, जिसका लड़का नाभि था। नाभि की एक पत्नी मेरू देवी से जो पुत्र पैदा हुआ उसका नाम ऋषभ था और इसी ऋषभ के पुत्र भरत थे तथा इन्ही भरत के नाम पर इस देश का नाम भारत वर्ष पड़ा। महाराज ऋषभ और महाराज भरत दोनों को भगवान् विष्णु का अवतार माना जाता है। दोनों ने ही स्वेच्छा से राज्य का त्याग कर तपस्या का मार्ग ग्रहण किया। तत्पश्चात महाराज भरत हिरण योनि को प्राप्त हुए और पूर्वजन्म की स्मृति के कारण ब्राह्मण योनि में उत्पन्न होकर ब्रह्मलीन हो गए। 
राजा का अर्थ धर्म और न्यायशील राज्य का संस्थापक और भगवान विष्णु का प्रतिनिधि है।
भारत वर्ष :: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, नेपाल, तिब्बत, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका, मालद्वीप।
हिमालयं दक्षिणं वर्षं भरताय न्यवेदयत्। 
तस्मात्तद्भारतं वर्ष तस्य नाम्ना बिदुर्बुधा:॥ [वायु पुराण]
हिमालय पर्वत से दक्षिण का वर्ष अर्थात क्षेत्र भारतवर्ष है।
आर्यावर्त :: आर्यावर्त भारत का एक हिस्सा मात्र था। वेदों में उत्तरी भारत को आर्यावर्त कहा गया है। आर्यावर्त का अर्थ आर्यों का निवास स्थान। आर्यभूमि का विस्तार काबुल की कुंभा नदी से भारत की गंगा नदी तक था। इसका विस्तार पारस (इरान), अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, नेपाल, तिब्बत, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका, मालद्वीप, थाईलैंड, मलेशिया, कम्बोडिया, वियतनाम, लाओस तक था।
आर्यों के निवास स्थान को सप्तसिंधु प्रदेश कहा गया है।[ऋग्वेद] 
आर्य निवास में प्रवाहित होने वाली मुख्‍य नदियाँ :: कुभा (काबुल नदी), क्रुगु (कुर्रम), गोमती (गोमल), सिंधु, परुष्णी (रावी), शुतुद्री (सतलुज), वितस्ता (झेलम), सरस्वती, यमुना तथा गंगा। उक्त संपूर्ण नदियों के आसपास और इसके विस्तार क्षेत्र तक आर्य रहते थे।[ऋग्वेद, नदीसूक्त 10.75]
हिमालयात् समारभ्य यावत् इन्दु सरोवरम्। 
तं देवनिर्मितं देशं हिन्दुस्थान प्रचक्षते॥
हिमालय से प्रारंभ होकर इन्दु सरोवर (हिन्द महासागर) तक यह देव निर्मित देश हिन्दुस्थान-हिन्दुस्तान कहलाता है।[वृहस्पति आगम]
Shrimad Bhagwad describes that the earth is located in the Bhur Lok planetary level and in the Bhu Mandal planetary system.
The Bhu Mandal planets are divided into 7 subdivisions.
From a vast distance, the Bhu Mandal planetary system looks like a disk.
KURU KSHETR कुरुक्षेत्र :: Its situated in India & all life forms through sexual means originated here. Daksh Prajapati evolved from the toe of the right leg and his wife got her birth from the left toe of Brahma Ji. They had 60 daughters. 13 of these were married to the sage Kashyap who too had emerged from Brahma Ji. These were divine creations. Brahma Ji entrusted the job of creating life through sexual intercourse to Kashyap. Kashyap moved to Kurukshetr and established his Ashram here and started ascetic-profound meditation at Himaly Parwat-Kashmir. Kashmir got its name from Kashyap. He created all life forms through his wives. He had some more wives, other than Daksh's daughters. These life forms include Demigods-Devgan, Daity-giants, Rakshas-demons, Yaksh, Gandharv, Kinner, Humans etc. In all 12 creations got birth which moved over 2 legs. This is place in the galaxy where the the material life forms were evolved. These life forms moved to various abodes in the galaxies. This is the reason this region is called Kshetr (vagina, क्षेत्र-योनि). 
प्राचीन काल में महा प्रलय के बाद सभी जगह जल ही जल था। सभी चर-अचर नष्ट हो गया। तब उसी जल में प्रजाओं के बीज स्वरूप एक अण्ड उत्पन्न  हुआ। कुरुक्षेत्र में स्थाणु तीर्थ-स्थाणुवट-संनिहित नाम का सरोवर ही वो स्थान है, जहाँ वो स्वर्ण अण्ड उत्पन्न हुआ और भगवान् श्री नारायण प्रकट हुए। उन्हीं से ब्रह्मा जी और ब्रह्मा जी से महेश उत्पन्न हुए। महेश को ही आदि देव कहा जाता है। 
(4.2). HEAVEN स्वर्लोक (पृथ्वी के ऊपर 7 लोक) :: भूर्लोक, भुवर्लोक, स्वर्लोक, महर्लोक, जनलोक, तपोलोक और ब्रह्मलोक। 
पृथ्वी और सूर्य के बीच के स्थान को भुवर्लोक कहते हैं। इसमें सभी ग्रह-नक्षत्रों का मंडल है।
Other than these Shwet Dweep, Marut Lok, Sury Lok, Chandr Lok, Yum Lok, Varun Lok, Indr Lok, Agni Lok, Vayu Lok, Dhruv Lok, Nag Lok etc., do exist.
SHWET DWEEP :: Abode of Bhagwan Vishnu and Maa Laxmi, accompanied by Bhagwan Shash Nag. 
MARUT-VAYU LOK :: Abode of Pawan Dev-the deity, demigod  of air. 
SURY LOK :: Abode of Bhagwan Sury Narayan-The Sun God. 
CHANDR LOK :: The abode of Chandr Dev-the deity of medicines and (born out of the ocean on the earth) king of Brahmns.
YAM LOK :: Abode of Yum Dev and transit point for all souls- mighty son of Sury Bhagwan and deity of death and awards next birth according to sins and virtues of the soul in previous birth.
VARUN LOK ::  Abode of Varun Dev-the deity/demigod of water.
INDR LOK :: Abode of Indr-King of heaven and deities-demigods, deity of rains and responsible for the welfare of humans on earth.
AGNI LOK :: Abode of Agni Dev the deity/demigod of fire.
All these Loks are inhabitable. The body in these habitats is not a material body the one acquired by us on this earth.
सूर्य और ध्रुव के बीच जो 14 लाख योजन का अंतर है, उसे स्वर्लोक या स्वर्ग लोक कहते हैं। इसी के बीच में सप्तर्षि का मंडल है। जब देवताओं ने दैत्यों का नाश कर अमृतपान किया था तब उन्होंने अमृत पीकर उसका अवशिष्ट भाग पाताल में ही रख दिया था। अत: तभी से वहाँ जल का आहार करने वाली असुर अग्नि सदा उद्दीप्त रहती है। वह अग्नि अपने देवताओं से नियंत्रित रहती है और वह अग्नि अपने स्थान के आस-पास नहीं फैलती।
इसी कारण धरती के अंदर अग्नि है अर्थात अमृतमय सोम (जल) की हानि और वृद्धि निरंतर दिखाई पड़ती है। सूर्य की किरणों से मृत प्राय: पाताल निवासी चन्द्रमा की अमृतमयी किरणों से पुन: जी उठते हैं।
पृथ्वी लोक के ऊपर जो लोक है, वही स्वर्ग है। 
देवताओं का निवास स्थान यही-स्वर्ग लोक माना गया है। जो लोग अनेक प्रकार के सकाम पुण्य और सत्कर्म करके मरते हैं, उनकी आत्माएँ इसी लोक में जाकर निवास करती हैं।
यज्ञ, दान आदि जितने सकाम पुण्य कार्य किए जाते हैं, वे सब स्वर्ग की प्राप्ति के उद्देश्य से ही किए जाते हैं। वहाँ  केवल सुख ही सुख है, दु:ख, शोक, रोग मृत्यु आदि का नाम भी नहीं है। मनुष्य वहाँ जाकर भगवत्स्मृति खो देता है और राग-रंग में ही लगा रहता है। जो प्राणी जितने ही अधिक सत्कर्म करता है, वह उतने ही अधिक समय तक इस लोक में निवास करने का अधिकारी होता है। परन्तु पुण्यों का क्षय हो जाने अथवा अवधि पूरी हो जाने पर जीव को फिर कर्मानुसार शरीर धारण करना पड़ता है और वह क्रम तब तक चलता रहता है, जब तक उसकी मुक्ति नहीं हो जाती।
वहाँ अच्छे-अच्छे फलों वाले वृक्षों, मनोहर वाटिकाओं और अप्सराओं आदि का निवास माना जाता है। मौसम सदा एक सार सुखद-आनन्द दायक रहता है। 
वेदों में देवता शब्द से कई प्रकार के भाव लिए गये हैं। साधारणत: मंत्रो के जितने विषय हैं, वे सब देवता कहलाते हैं। कात्यायन ने अनुक्रमणिका में मंत्र के वाच्य विषय को देवता कहा है। निरुक्तकार यास्क ने देवता शब्द को दान, दीपन और द्युस्थान गत होने से निकाला है। देवता के सम्बन्ध में प्राचीन 4 मत पाए जाते हैं जो कि ऐतिहासिक, याज्ञिक, नैरुक्तिक और आध्यात्मिक हैं।
(4.2.1). ऐतिहासिकों के मत से प्रत्येक मंत्र भिन्न घटनाओं या पदार्थों को लेकर बना है। याज्ञिक लोग मंत्र ही को देवता मानते हैं, जैसा कि जैमिनि ने मीमांसा में स्पष्ट किया है। मीमांसा दर्शन के अनुसार देवताओं का कोई रूप, विग्रह आदि नहीं, वे मंत्रत्मक हैं।
(4.2.2). याज्ञिकों ने देवताओं को दो श्रेणियों में विभक्त किया है, सोमप और असोमप। अष्ट वसु, एकादश रुद्र, द्वादश आदित्य, प्रजापति और वषट्कार ये 33 सोमप देवता कहलाते हैं। एकादश प्रदाजा, एकादश अनुयाजा और एकादश उपयाजा, असोमप देवता कहलाते हैं। सोमपायी देवता सोम से सन्तुष्ट हो जाते हैं और असोमपायी पशु से तुष्ट होते हैं। 
(4.2.3). नैरुक्तिक लोग स्थान के अनुसार देवता लेते हैं और तीन देवता मानते हैं अर्थात् पृथ्वी का अग्नि, अन्तरिक्ष का इन्द्र, वायु और द्यु स्थान का सूर्य। बाकी देवता या तो इन्हीं तीनों के अन्तर्भूत हैं अथवा होता, अध्वर्यु, ब्रह्मा, उद्गाता आदि के कर्म भेद के लिए, इन्हीं तीनों के अलग-अलग नाम हैं। ऋग्वेद में कुछ ऐसे मन्त्र भी हैं, जिनमें भिन्न देवताओं में एक ही के अनेक नाम कहे गए हैं।
(4.2.4). बुध्दिमान लोग, इन्द्र, मित्र और अग्नि को एक होने पर भी इन्हें अनेक-अन्य बतलाते हैं।[ऋग्वेद 1.164.46]
यही मंत्र आध्यात्मिक पक्ष वा वेदान्त के मूल बीज हैं। उपनिषदों में इन्हीं के अनुसार एक ब्रह्म की भावना की गयी है।
प्रकृति के बीच जो वस्तुएँ प्रकाशमान, ध्यान देने योग्य और उपकारक देख पड़ीं, उनकी स्तुति या वर्णन ऋषियों ने मंत्रो द्वारा किया, जिन देवताओं को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ आदि होते थे, उनकी कुछ विशेष स्थिति हुई, वे लोग धन, धन्य, युद्ध में जय, शत्रुओं का नाश आदि चाहते थे।
ऋग्वेद में नामांकित देवतागण :: अग्नि, वायु, इन्द्र, मित्र, वरुण, अश्र्चिद्वय, विश्वेदेवा, मरुद्गण, ऋतुगण, ब्रह्मणस्पति, सोम, त्वष्टा, सूर्य, विष्णु, पृश्नि; यम, पर्जन्य, अर्यमा, पूषा, रुद्रगण, वसुगण, आदित्य गण, उशना, त्रित, चैतन, अज, अहिर्बुध्न, एकयाक्त, ऋभुक्षा,गरुत्मान् इत्यादि। कुछ देवियों के नाम आये हैं, जैसे सरस्वती, सुनृता, इला, इन्द्राणी, होत्र, पृथिवी, उषा, आत्री, रोदसी, राका, सिनीवाली, इत्यादि।
ऋग्वेद में मुख्य देवता 33 हैं, 8 वसु 11 रुद्र 12 आदित्य तथा इन्द्र और प्रजापति। कुल देवताओं की सँख्या 33 करोड़ है।[शत्पथ ब्राह्मण]
देवता मनुष्यों से भिन्न अमर प्राणी हैं। हे असुर वरुण! देवता हों या मर्त्य (मनुष्य) हों, तुम सब के राजा हो।[ऋक् 2.27.10]
यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, और पुराणों के अनुसार इन्द्र चंद आदि देवता, कश्यप से उत्पन्न हुए। महर्षि कश्यप की दिति नाम की स्त्री से दैत्य और अदिति नाम की स्त्री से देवता उत्पन्न हुए।
ये नद्यौं रुग्रा पृथिवी च दृढ़ा ये नस्व: स्तंभित: येन नाक:। 
यो अन्तरिक्षे रजसो विमान: कस्मै देवाय हविषा वि धेम
[ऋग्वेद 10.21.1-10] 
जिसने अन्तरिक्ष, दृढ़ पृथिवी, स्वर्लोक, आदित्य तथा अन्तरिक्षस्थ महान जल राशि का निर्माण किया आओ उसी को भजें।
ईजानश्र्चित मारुक्षदिग्नं नाकस्य पृष्टाद् दिविमुत्पतिष्यन्।
तस्मै प्रभात नभसो ज्योतिमान् स्वर्ग: पन्था: सुकृते देवयान:
[अथर्ववेद 18.4.14]
जो मनुष्य सुख भोग के लोक से प्रकाशमय ‘द्यौ’ लोक के प्रति ऊपर उठना चाहता हुआ और इस प्रयोजन से वास्तविक यजन करता हुआ चित् स्वरूप अग्नि का आश्रय ग्रहण करता है, उस ही शोभन कर्म वाले मनुष्य के लिए ज्योतिर्मय स्वर्ग, आत्म सुख को प्राप्त कराने वाला देव यान मार्ग, इस प्रकाश रहित संसार आकाश के बीच में प्रकाशित हो जाता है। 
सह्स्त्रहण्यम् विपतौ अस्ययक्षौं हरेर्हं सस्य पतत: स्वर्गम्।
सदेवान्त्सर्वानुरस्यपदद्य संपश्यन् यातिभुववनानि वि श्र्वा
[अथर्ववेद 18.8]
स्वर्ग को जाते हुए इस ह्रियमाण या हरणशील जीवात्मा हंस के पंख सह्स्त्रो दिनों से खुले हुए हैं, वह हंस सब देवों को अपने हृदय में लिए हुए सब भुवनों को देखता हुआ जा रहा है।
औषधन्यगदो विद्धाद बीच विविधास्थिति:। 
तपसैवप्रसिधयन्ति तपस्तेषां हि साधनम् 
औषध नीरोगता और विद्या बल तथा अनेक प्रकार से स्वर्ग में स्थिति तपस्या से ही प्राप्त होती है। 
कीटाश्र्चाहि पतंगाश्र्चपश्वश्र्च वयांसि च।
स्थावराणि च भूतानि दिवं यान्ति तपो बलात् 
कीट सर्प पतंग पशु पक्षी और स्थावर आदि तपो बल से ही स्वर्ग में जाते हैं।
गब्भ मेके उपज्जन्तिनिरियं पाय कम्मिनो।
सगां सुगतिनोयन्ति परि निब्बन्ति अनासवा॥ 
[धम्मपद]
कोई-कोई मनुष्य मृत्यु लोक में जन्म लेते हैं, पापात्मा लोग नरक में उत्पन्न होते हैं। पुण्यात्मा स्वर्ग में उत्पन्न होते हैं। आशातीत महात्मा गण निर्वाण में जाते हैं। 
असत्यवादी, नास्तिक, दान, तप, यज्ञ से रहित वहाँ प्रवेश नहीं कर सकता। धर्मात्मा, जितेन्द्रिय, शम-दम से संपन्न, द्वेषरहित, दानी, युद्ध में मारे गए शूरवीरों को ही वहाँ प्रवेश मिलता है। देवता, साध्य, विश्वदेव, महर्षि, याम, धाम, गन्धर्व और अप्सरा आदि के अलग-अलग लोक हैं। यहाँ सोने का पर्वत सुमेरु गिरि है। इच्छानुसार भोग प्राप्त हैं। किसी को भूख-प्यास नहीं सताती। उदासी नहीं आती। कष्ट-भय का अनुभव होता। विलाप और अशुभ वस्तु नहीं होतीं। बुढ़ापा, थकन होतीं। दुर्गन्ध नहीं आती। मल-मूत्र भी नहीं निकलता। स्वर्ग वासियों के शरीर में तेजस तत्व की प्रधानता होती है। कपड़े मैले होते। दिव्य कुसमों की मालाएँ दिव्य सुगंध फैलाती रहती हैं। स्वर्ग में सबसे बड़ा दोष यह है कि यहाँ नया कर्म नहीं किया जा सकता। स्वर्ग की प्राप्ति अपना पुण्य गँवाकर ही होती है। पुण्य समाप्त होते ही दिव्य मालाएँ कुम्हला जाती हैं। यह स्वर्ग से धरती की वापसी का द्योतक है। रजोगुण का प्रभाव दिखाई देने लगता है। अच्छी बात यह है कि धरती पर पुनर्जन्म अच्छे कुल-गौत्र में होता है। 
स्वर्ग प्राप्ति :: जो व्यक्ति गाय के शरीर से डांस, मच्छर आदि हटाता है, उसके पूर्वज संतुष्ट हो जाते हैं। गौ पालक को अपार सुख-स्वर्ग मिलता है। 
(4.2.4.1).भगवत भजन, कीर्तन-दान-ध्यान, स्मृण, पूजन, तप, दीन-दुखी की  सहायता, भगवान् की यशोगाथा का गान स्वाध्याय करने वाला स्वर्ग से ऊपर के लोक प्राप्त करता है। 
(4.2.4.2).उचित-सात्विक-धर्म पूर्वक कमाए गये साधनों-धन से जो मुफ्त धर्मशाला, अस्पताल, कुँआ-बाबड़ी, स्कूल-कॉलेज, सड़क, वृक्षारोपण आदि करने वाले को स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है। 
(4.2.4.3). माँगने पर देने वाले, प्रिय वचन बोलने वाले, दिन में न सोने वाले, सहनशील पर्व के अवसर पर आश्रय दाता, द्वेष रखने वालों से भी द्वेष पूर्ण व्यवहार न करने वाला, दूसरों के गुणों का गान करने वाला तथा सत्व गुण में स्थित व्यक्ति स्वर्ग में स्थान पाता है। 
(4.2.4.4). किसी भी (भले ही नीच या निम्न कुल हो) कुल में जन्म लेकर जो व्यक्ति दयालु, यशस्वी, उपकारी, और सदाचारी है, वह स्वर्ग का अधिकारी हो जाता है। 
(4.2.4.5). व्रत को क्रोध से, लक्ष्मी को डाह-ईर्ष्या से, विद्या को मन-अपमान से, आत्मा को प्रमाद से, बुद्धि को लोभ से, मन को काम से, धर्म को कुसंग से बचाये रखता है, वो स्वर्ग प्राप्त करता है।
(4.2.4.6). शुक्ल व कृष्ण पक्ष में विधि पूर्वक-पाप शून्य, एकादशी का व्रत रखने वाला मानव स्वर्ग में स्थान पाता है।
(4.2.4.7). जिसके हृदय में परमात्मा की भक्ति है, वो उच्च लोकों में स्थान ग्रहण करता है। 
(4.2.4.8). पाप शून्य, शुद्ध हृदय, भगवत् भक्त, पवित्र नदियों में स्नान मात्र से ही स्वर्ग प्राप्त कर लेता है।   
(4.2.4.9). पवित्र तीर्थों में प्राण त्याग करने वाला पाप शून्य, शुद्ध हृदय, भगवत् भक्त, परमात्मा को प्राप्त करता है। 
(4.2.4.10). अमावस्या के दिन, श्राद्ध के नियम पालन करने वाले, अपने पित्तरों के साथ स्वर्ग जाते हैं। 
(4.2.4.11). जो व्यक्ति भगवान् श्री हरी की पूजा करके पृथ्वी पर, तिल और कुश बिछाकर, तिल बिखरते हुए, लोहे और दुधारू गौ का दान करते हैं, वे स्वर्ग प्राप्त करते हैं। 
(4.2.4.12). जो व्यक्ति ममता-अहंकार से मुक्त, दादा-परदादा होकर मरता है, वह स्वर्ग का अधिकारी होता है। 
(4.2.4.13). जो व्यक्ति चोरी-डकैती, मार-काट से दूर, ईमानदारी से प्राप्त होने वाले धन से जीविका चलाते हैं, उनको स्वर्ग मिलता है।
(4.2.4.14). शुद्ध, पीड़ा रहित, मधुर, पाप रहित वाणी का प्रयोग करने वाला स्वर्ग जाता है। 
(4.2.4.15). दान धर्म में प्रवत्त, धर्म मार्ग के अनुयायियों का उत्साह बढ़ाने वाला, उर्ध्गति प्राप्त करता है। 
(4.2.4.16). सर्दी में सूखी लकड़ी, गर्मी में शीतल जल तथा बरसात में आश्रय प्रदान करने वाले को उर्ध्गति मिलती है। 
(4.2.4.17). दरिद्र के द्वारा किया गया दान, सामर्थ्य शाली की दी गई क्षमा, नौजवान की तपस्या, ज्ञानियों का मौन, सुख भोगने वाले की सुखेच्छा निवृति और सभी प्राणियों पर दया स्वर्ग प्रदायक हैं। 
जो सदा सत्य बोलते हैं, पोखरे के किनारे वृक्ष लगाते हैं, यज्ञानुष्ठान करते हैं, वे कभी स्वर्ग से भ्रष्ट नहीं होते। फल मूल के भोजन से सम्मान और सत्य से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। 
वायु पीकर रहने वाला यज्ञ का फल पता है। जो उपवास करता है वो चिरकाल तक स्वर्ग में  निवास करता है। जो सदा भूमि पर शयन करता है, उसे अभीष्ट गति प्राप्त होती है, जो पवित्र धर्म के आचरण करता है वो स्वर्ग लोक में सम्मानित होता है।[पद्मपुराण]
(4.3). NETHER WORLD पाताल (पृथ्वी के नीचे 7 लोक) :: अतल, वितल, सतल, रसातल, तलातल, महातल और पाताल।
पुराणों के अनुसार भू-लोक यानी पृथ्वी के नीचे 7 प्रकार के लोक हैं, जिनमें पाताल लोक अंतिम है। पाताल लोक को नागलोक का मध्य भाग बताया गया है। पाताल लोकों की सँख्या 7 बताई गई है।
विष्णु पुराण के अनुसार पूरे भू-मंडल का क्षेत्रफल 50 करोड़ योजन है। इसकी ऊँचाई 70 सहस्र योजन है। इसके नीचे ही 7 लोक हैं, जिनमें क्रम अनुसार पाताल अंतिम है।
7 प्रकार के पाताल में जो अंतिम पाताल है वहाँ की भूमियां शुक्ल, कृष्ण, अरुण और पीत वर्ण की तथा शर्करामयी (कंकरीली), शैली (पथरीली) और सुवर्णमयी हैं। वहाँ दैत्य, दानव, यक्ष और बड़े-बड़े नागों और मत्स्य कन्याओं की जातियाँ वास करती हैं। वहाँ अरुणनयन हिमालय के समान एक ही पर्वत है। कुछ इसी प्रकार की भूमि रेगिस्तान की भी रहती है।
(4.3.1). अतल :: अतल में मय दानव का पुत्र असुर बल रहता है। उसने छियानवें प्रकार की माया रची हैं।
(4.3.2). वितल :: उसके वितल लोक में भगवान् हाटकेश्वर नामक महादेव जी अपने पार्षद भूतगणों सहित रहते हैं। वे प्रजापति की सृष्टि वृद्धि के लिए माँ भवानी के साथ विहार करते रहते हैं। उन दोनों के प्रभाव से वहाँ हाट की नाम की एक सुंदर नदी बहती है।
(4.3.3). सुतल :: वितल के नीचे सुतल लोक है। उसमें महायशश्वी पवित्र कीर्ति विरोचन के पुत्र राजा बलि रहते हैं। वामन रूप में भगवान् ने जिनसे तीनों लोक छीन लिए थे।
(4.3.4). तलातल :: सुतल लोक से नीचे तलातल है। वहाँ त्रिपुराधिपति दानवराज मय रहते हैं। मयदानव विषयों के परम गुरु हैं।
(4.3.5). महातल :: उसके नीचे महातल में कश्यप की पत्नी कद्रू से उत्पन्न हुए अनेक सिरों वाले सर्पों का ‘क्रोधवश’ नामक एक समुदाय रहता है। उनमें कहुक, तक्षक, कालिया और सुषेण आदि प्रधान नाग हैं। उनके बड़े-बड़े फन हैं।
(4.3.6). रसातल :: उनके नीचे रसातल में पणि नाम के दैत्य और दानव रहते हैं। ये निवात कवच, कालेय और हिरण्यपुर वासी भी कहलाते हैं। इनका देवताओं से सदा विरोध रहता है।
(4.3.7). पाताल :: रसातल के नीचे पाताल है। वहाँ शंड्‍ड, कुलिक, महाशंड्ड, श्वेत, धनंजय, धृतराष्ट्र, शंखचूड़, कम्बल, अक्षतर और देवदत्त आदि बड़े क्रोधी और बड़े-बड़े फनों वाले नाग रहते हैं। इनमें नागराज वासुकि प्रधान है। उनमें किसी के 5, किसी के 7, किसी के 10, किसी के 100 और किसी के 1,000 सिर हैं। उनके फनों की दमकती हुई मणियाँ अपने प्रकाश से पाताल लोक का सारा अंधकार नष्ट कर देती हैं।
(5). DESCRIPTION OF HELLS पुष्कर द्वीप-नर्क विवरण :: जम्बू द्वीप से लेकर क्षीर सागर के अन्त तक का विस्तार 40 करोड़ 90 लाख 5 योजन है। उसके बाद पुष्कर द्वीप व तदन्तर स्वादु जल का समुद्र है। पुष्कर द्वीप का परिमाण 4 करोड़ 52 लाख योजन है। उसके चारों ओर उतने ही परिमाण का समुद्र ओर लाख योजन का अण्ड कटाह है। पुष्कर द्वीप देखने में भयंकर है। जो पैशाच धर्म का पालन करते हैं उनके दुष्कर्म के अन्त में उनकी यहाँ से मुक्ति होती है। यह द्वीप भयंकर, पवित्रता रहित घोर और अंत में दुष्कर्म का नाश करने वाला है। 
इस द्वीप में रौरव आदि भयंकर नरक हैं। मुख्य नरकों की सँख्या 21 है। उनमें रौरव पहला है, जिसका परिमाण 2,000 योजन है। यह प्रज्वलित अंगार मय है। इससे दुगुने विस्तार वाला महा रौरव है जिसकी भूमि ताँबे से बनी है और नीचे से अग्नि द्वारा तापित है। इसके भी दुगुने आकार का तामिस्त्र और इसका दुगुना अंध तामिस्त्र है। पाँचवाँ कालचक्र, छटा अप्रतिष्ठ और सातवाँ घटी यंत्र है।
नरकोँ में श्रेष्ठ असिपत्रवन आठवाँ है और 72 हजार योजन विस्तार वाला है। तप्त कुण्ड नवाँ, कूटशाल्मली दसवाँ, करपत्र ग्यारहवाँ, श्वान भोजन बारहवाँ है। उसके बाद क्रमशः संदंश, लोहपिण्ड, करम्भसिकता, भयंकर क्षार नदी, कृमि भोजन और अठारहवें  को घोर वैतरणी नदी कहा जाता है। इनके बाद शोणित-पूय भोजन, क्षुराग्र धार, निशितचक्रक तथा संशोषण नामक अन्तहीन नरक है।
जो व्यक्ति वेद, देवता, द्विजातियों की सदा निंदा करते हैं, पुराण और इतिहास के अर्थों में आदर बुद्धि या श्रद्धा नहीं रखते, गुरुओं की निंदा करते हैं, यज्ञोँ में बाधा डालते हैं, दाता को दान देने से रोकते हैं वे सभी प्रेत योनि में जाकर उपरोक्त  नरकों को आबाद करते हैं। 
One who do not respect-honour the scriptures, insults the Guru, Holy persons, sages, seers, obstruct donation to the genuine person, obstruct performance of Yagy, Hawan, Agni Hotr, Prayers, rituals become spirits-ghosts before sentencing them to rigorous tortures-punishments. They acquire an immaterial body identical to one they possessed before their death in the current life-birth.
जो अधम व्यक्ति मित्र, स्त्री-पुरुष,सहोदर-भाई, स्वामी-सेवक, पिता-पुत्र एवं आचार्य-यजमान, में परस्पर झगड़ा करवाते हैं और जो कन्या एक जगह ब्याह कर पुनः दूसरी जगह उसकी शादी करवाते हैं, उन्हें यमदूतों द्वारा नरकों में आरे से चीरा जाता है। 
One who create differences among the friends, relatives and those who remarry their daughters to some one else, are cut into pieces in various hells.
दूसरों को संताप देना, चन्दन और खस की चोरी करना वालों और चँवर से सामान चोरी करना करम्भसिकता नामक नरक में पहुँचाता है। 
देव या पितृ श्राद्ध में निमन्त्रण को स्वीकार करने के बाद भी अन्यत्र भोजन करने वाले को तेज चोंच वाले नरकपक्षी दोनों ओर से पकड़ कर खींचते हैं। 
साधुओं को तीखे वचनोँ से चोट पहुँचाने वाला उनके दिल को दुखाने वाला, उनकी चुगली-निंदा करने वाला भयंकर पक्षियों की चौंच से आहत किया जाता है और उसकी जीभ को वज्र तुल्य चोंच और नख वाले कौए खींचते हैं। 
जो लड़के अपने पिता-पिता एवं गुरु की उचित आज्ञा का उल्लंघन करते हैं उन्हें पीव, विष्ठा एवं मूत्र से भरे अप्रतिष्ठ नमक नरक में मुँह नीचे करके डुबाया जाता है। 
28 HELLS नर्क :: Below the 14 planetary levels, a planet called Pitr Lok is located and below the Pitr Lok planet is the Hell (Narak) planetary system, which further has 27 sub divisions containing hundreds of thousands of planets.
सातवें तल के अन्त में घोर अन्धकार के भीतर उनकी स्थिति है। घोरा, सुघोरा, अतिघोरा, महा घोरा, घोर रूपा, तरल तारा, भयानका, भयोतक्टा, कालरात्रि, महाचंडा, चंडा, कोलाहला, प्रचण्डा, पद्मा, नरकनायिका, पद्मावती, भीषणा, भीमा, करालिका, विकराला, महावज्रा, त्रिकोणा, पञ्चकोटिका, सुदीर्घा, वर्तुला, सप्तभूमा, सुभूमिका, दीप्तमाया। ये सभी कोटियाँ पापियों को कष्ट देने वाली हैं। 
नरकों की 28 कोटियों के 5-5 नायक हैं और इन नायकों के भी 5-5 नायक हैं। वे रौरव आदि नामों से जाने जाते हैं। इन सबकी सँख्या 145 है।
कोटि नायक :: तामिस्त्र, अन्धतामिस्त्र, महारौरव, रौरव, असिपत्र वन, लोहभार, कालसूत्र नरक, महानरक, संजीवन, महावीचि, तपन, सम्प्रतापन, संघात, काकोल, कुड्मल, पूत मृत्युक, लोहशङ्कु ऋजीष, प्रधान, शाल्मली वृक्ष और वैतरणी। नरकों की सँख्या पचपन करोड़ है; किन्तु उनमें रौरव से लेकर श्वभोजन तक इक्कीस प्रधान हैं।
प्रधान-मुख्य नर्क :: रौरव, शूकर, रौघ, ताल, विशसन, महाज्वाल, तप्तकुम्भ, लवण, विमोहक, रूधिरान्ध, वैतरणी, कृमिश, कृमिभोजन, असिपत्रवन, कृष्ण, भयंकर, लालभक्ष, पापमय, पूयमह, वहिज्वाल, अधःशिरा, संदर्श, कालसूत्र, तमोमय-अविचि, श्वभोजन और प्रतिभाशून्य अपर अवीचि तथा ऐसे ही और भी भयंकर नर्क हैं।
जयन्ती :: यह एक अत्यन्त घोर नर्क है। जयन्ती नामक नर्क में लोहे का बहुत विशाल पहाड़ के सदृश चट्टान पड़ा रहता है। पराई स्त्रियों के साथ सम्भोग करने वाले मनुष्य उन्हीं चट्टानों के नीचे जलाये जाते हैं। जिसमें गर्मी इतनी होती है, जैसे गर्म बालू में चना डाल दिया और तुरन्त खिल जाता है। इसी तरह जीव भूने जाते है।
शालमाल  :: वहाँ शालमल का अलिंगन करना पड़ता है। उस समय पीड़ा सी हो उठती है। जो लोग सदा झूठ बोलते है और दूसरों के मर्म को कष्ट पहुँचाते वाली कटु वाणी मुँह से निकालते हैं, मृत्यु के समय उनकी जिह्वा यमदूतों के द्वारा काट ली जाती है।
महारौरव :: जो आसक्ति के साथ कटाक्ष पूर्वक पराई स्त्रियों की ओर देखते हैं, यमराज के दूत बाण मार कर उनकी आँखें फोड़ देते हैं। जो माता, बहिन, कन्या और पुत्र-वधू के साथ समागम तथा स्त्री बालक बूढ़ों की हत्या करते हैं, उनकी भी यही दशा होती है। वे चौदह इन्द्रों की आयु पर्यन्त नर्क यातनाओं में पड़े रहते हैं। यह नर्क ज्वालाओं से परिपूर्ण तथा अत्यन्त भयंकर है। महारौरव नर्क का विस्तार चौदह योजन है। जो मूढ़ नगर, घर अथवा खेत में आग लगाते हैं, वे एक कल्प तक उसमें पकाये जाते हैं। यमराज के दूत चोरों को उसी में डालकर शूल शक्ति गदा और खड़ग से उन्हें तीन सौ कल्पों तक उसी में पीटते हैं।
महातामिस्त्र :: यह नर्क और भी दुखदाई है। उसका विस्तार तामिस्त्र की अपेक्षा दूना है। उसमें जोंक भरी हुई हैं और निरन्तर अन्धकार छाया रहता है। जो माता-पिता और मित्र की हत्या करने वाले विश्वासघाती हैं, वे जब तक पृथ्वी रहती है तब तक उनमें पड़े रहते हैं और जोंक निरन्तर उनका रक्त चूसती हैं।
असिपत्र बन :: यह तो बहुत ही कष्ट देने वाला नर्क है। असिपत्र वन नर्क का विस्तार दस हजार योजन है। उसमें अग्नि के समान प्रज्वलित खड़ग पत्तों के रूप में व्याप्त है वहाँ गिराया हुआ पापी खड़ग की धार के समान पत्तों द्वारा क्षत विक्षत हो जाता है। उसके शरीर में सैकड़ों घाव हो जाते हैं। मित्रघाती मनुष्य उसमें एक कल्प तक रख कर काटा जाता है। उसकी पीड़ा खतरनाक है।
करम्भ बालुका :: यह नर्क दस हजार योजन विस्तृत है। करम्भ बालुका नर्क का आकार कुएँ की तरह है। उसमें जलती हुई बालू अंगारे और काँटे भरे हुए हैं। जो भयंकर उत्पातों द्वारा किसी मनुष्य को जला देता है या निरपराध अपने तामस बुद्धि में आकर नुकसान पहुँचा देता है, बिना विचारे किसी जीव की हिंसा करता है, जिसका शरीर अपने खड़ग से काट कर उधेड़ देता है और काटते वक्त उसे दर्द नहीं होता, ऐसे मनुष्य इस नर्क में डाले जाते हैं और एक लाख दस हजार तीन सौ वर्षों तक उन्हें जलाया जाता है और शूल मारे जाते हैं। पापी को बड़ा भारी दुख होता है। बिना गुरू के यह गति पाई जाती है।
काकोल :: यह नर्क कीड़ों और पीप से भरा रहता है। जो दुष्टात्मा दूसरों को न देकर, अकेला ही मिष्ठान उड़ाता है वह उसी में गिराया जाता है। जो किसी के हक को अपनी जिह्ना के स्वाद हेतु छीन लेता है, उसको इसी नर्क में डाला जाता है।
कुडमल :: यह नर्क विष्ठा, मूत्र और रक्त से भरा होता है। जो लोग पंच अग्नि का अनुष्ठान नहीं करते, यानि पाँच इन्द्रियों का दमन नहीं करते, वे इसी नर्क में गिराये जाते हैं।
महाभीम :: यह नर्क अत्यन्त दुर्गन्धयुक्त तथा माँस और रक्त से पूर्ण है। अभक्ष्य भक्षण करने वाले नीच मनुष्य उसमें गिरते हैं और उनके नाक, मुँह, कान, आँख में पीप भरा रहता है। उनके हर अंग से दुर्गन्ध आती है।
महावट :: यह मुर्दो से भरा होता है और उसमें चीखने-चिल्लाने तथा रोने और हाय-हाय करने की आवाज़ आती है। वह बहुत कीटों से व्याप्त रहता है। जो मनुष्य अपनी कन्या बेचते हैं, वे नीचे मुँह करके उसी में गिराये जाते हैं।
तिलपात ::  यह नर्क बहुत ही भयंकर है। जो लोग दूसरों को पीड़ा देते हैं वह उसमें तिल की भाँति पेरे जाते है।
तेलपाक :: इस नर्क में खौलता हुआ तेल भूमि पर गिरा रहता है। जो मित्र तथा शरणागत की हत्या करते हैं, वे उसी में पकाये जाते हैं।
बज्र कपाट :: यह नर्क वज्रमय और बहुत दुखदायक है, जिसमें शिलायें जलती रहती है। जिन व्यक्तियों ने धोखा दिया, वह लोग इन्ही शिलाओं के साथ बाँधे जाते हैं।
निःच्छवास :: यह नर्क अन्धकारपूर्ण है। निःच्छवास नर्क अन्धकार से पूर्ण और वायु से रहित है। जो किसी अतिथि अथवा साथ सेवी ब्राह्मण के दान में रूकावट डालता है, वह निश्चेष्ठ करके उसमे डाला जाता है।
अंगारोपमय :: यह नर्क दहकते हुये अंगारों से पूर्ण है। जो लोग दान देने की प्रतिज्ञा करके साधु-सन्त, ब्राह्मण और अतिथि को नहीं देते, वे उसी नर्क में जलाये जाते हैं।
महापापी :: इसका विस्तार एक लाख योजन का है। महापापी नर्क में वह लोग डाले जाते हैं जो सदा असत्य बोला करते हैं। उन्हें नीचे मुख करके नरक में डाल दिया जाता है। जो स्त्री अपने पती को अपशब्द कहती है और उनकी अाज्ञा का उलंघन करती है, वह इसी नर्क में डाली जाती है।
महाज्वाल :: यह नर्क महाआग की लपटों से प्रकाशित एवं भयंकर होता है। जो मनुष्य पाप में मन लगाए हैं, उन्हें दीर्घ काल तक उसी में जलाया जाता है।
क्रकच-गुड़पाक :: यह नर्क खौलते हुये गुड़ के अनेक कुण्डों से व्याप्त है। जो मनुष्य वर्ण संकरता फैलाता है, वह उसी में डाल कर जलाया जाता है।
क्षुरधार :: यह नर्क तीखे उस्तरों से भरा रहता है। जो लोग ब्रह्मदर्शी ब्राह्मण की भूमि हड़प लेते हैं, वे लोग एक कल्प तक उसी में डाल कर काटे जाते हैं।
अम्बरीष :: इस नर्क में वह मनुष्य निवास करता है जो घूस लेता हो, सोने की चोरी करता हो और परनारियों को खराब करता हो ऐसा मनुष्य अम्बरीष नर्क में करोड़ों वर्षों तक प्रज्वलित अग्नि में जलता है और उसी में दग्ध होता रहता है।
बज्र कुठार :: यह नर्क वज्रों से सम्पूर्ण व्याप्त है। जो दूसरों की निन्दा करते हैं अथवा अकारण किसी की जड़ काटते हैं, इसी में डालकर काटे जाते हैं।
परिताप :: यह नर्क भी प्रलयाग्नि से परिपूर्ण है। विष देने तथा गोली से मारने वाला पापी मनुष्य उसी में यातना भोगता है।
कालशूल :: यह नर्क वज्रमय शूल से निर्मित हैं। जो लोग दूसरों की खेती नष्ट करते हैं, वे उसी कालशूल नर्क में घुमाये जाते हैं। इस नर्क में उनका अंग छिन्न-भिन्न हो जाता है।
कश्मल :: यह नर्क मुख और नाक के मल से भरा होता है। माँस की रूचि रखने वाला मनुष्य उसमें एक कल्प तक रखा जाता है।
उग्रगन्ध :: यह नर्क मल मूत्र विष्ठा से पूर्ण है। जो माता-पिता गुरूजन, अतिथि और अपने कुल के धर्म के सहित सेवा नहीं करते उसी नर्क में डाले जाते हैं।
बज्र महापीड़ :: यह नर्क वज्र से सम्पूर्ण है। जो दूसरों के धन धान्य व स्वर्ण की चोरी करते हैं, यमदूत उन चोरों को छुरों से क्षण-क्षण पर काटते रहते हैं। जो मूर्ख किसी प्राणी की हत्या करके गीध, सियार और कौवे की भाँति खाते और जायका लेते हैं, उन्हें एक कल्प तक अपने शरीर का माँस बज्र महापीड़ नरक में पहुँचकर खिलाना पड़ता है। यमदूत इसी नर्क में डालकर खुद काटते हैं और दूसरों से कटवाते रहते हैं। यह असहनीय नर्क है।
जो अनायास किसी प्राणी को दुख पहुँचाते हैं अथवा नाना भाँति की चोरी करते हैं ऐसे आततायी जीवों को यमदूत पत्तों में रखकर जला देते हैं। जो मनुष्य पराये धन और पराई स्त्रियों को खराब करते हैं, यमदूत उनकी छाती में गर्म शूल गड़ा देते हैं। और उनकी आँखों में गर्म सलाइयां डालकर फोड़ देते हैं। उनकी अवर्णनीय दुर्दशा करते हैं। 
Narak, as a whole, is known by many names conveying that it is the realm of Dharm Raj Yam. Yam Alay, Yam Lok & Yam Sadan mean the abode of Dharm Raj Yam-the deity of death. Yam Akshay (the Akshay of Yam) and its equivalents like Vaevasvat Akshay use pun for the word Kshay, which means the abode or destruction. It is also called Samy Mani, "where only truth is spoken and the weak torment the strong", Mṛatyu Lok-the world of Death or of the dead and the "city of the king of ghosts", Pret Raj Pur.
7 HELLS :: Put (childless), Avichi (wave less, for those waiting for reincarnation), Samhat (abandoned, for evil beings), Tamisr (darkness, where darkness of hells begin), Rijish (expelled, where torments of hell begin), Kudmal (leprous, the worst hell for those who are going to be reincarnated) and Kakol (black poison, the bottomless pit, for those who are eternally condemned to hell and have no chance of reincarnation).[Agni Puran]
Tamisr, Andh Tamisr, Maha Raurav, Raurav, Kal Sutr, Maha Narak, Samji Van, Maha Vichi, Tapan, Sam Pratapan, Samhat, Sakakol, Kudmal, Puti Mrattika, Loh Shanku, Rijish, Pathan, Vaetarni, Salmali, Asi Patr Van and Lohadarak.The Yagy Valky Smriti also lists twenty-one: Tamisr, Loh Shanku, Maha Niray, Sal Mali, Raurav, Kudmal, Puti Mrattika, Kal Sutrak, Sanghat, Lohitod, Savish, Sampratapan, Maha Narak, Kakol, Sanjivan, Maha Path, Avichi, Andh Tamisr, Kumbhi Pak, Asi Patr Van and Tapan.[Manu Smrati]
There are 4 major categories, 28 divisions and thousands of sub division of hells.
Tamisr, Andh Tamisr, Raurav, Maha Raurav, Kumbhi Pak, Kal Sutr, Asi Patr Van, Sukar Mukh, Andh Kup, Krami Bhoj, Sam dams, Tapt Surmi, Vajr Kantak, Salmali, Vaetarni, Puyod, Pran Rodh, Visasan, Lal Bhaksh, Sarameyadan, Avichi, Ayahpan, Kshar Kardam, Rakshogan Bhojan, Sul Prot, Dand Suk, Avat Nirodhan, Paryavartan and Suchi Mukh. 
The Devi Bhagwat Puran agrees with the Bhagwat Puran in most of names; however, a few names are slightly different. Tapt Surmi, Ayahpan, Rakshogan-Bhojan, Avat Nirodhan, Paryvartan are replaced by Tapt Murti, Apahpan, Raksho Gan-Sam Bhoj, Avat Rodh, Paryavartanatak respectively.
Raurav, Shukar, Rodh, Tal, Visasan, Maha Jwala, Tapt Kumbh, Lavana, Vimohan, Rudhirandh, Vaetarní, Kramish, Krami Bhoj, Asi Patr Van, Krashn, Lal Bhaksh, Darun, Puyvah, Pap, Vahni Jwala, Adhosiras, Sandans, Kal Sutr, Tamas, Avichi, Sw Bhoj, Apratishtha and another Avichi.[Bhagwat Puran, Vishnu Puran]
WEATHER PATTERNS DESCRIBED IN PURANS :: Shishumar Chakr, one of the infinite embodiment of the Almighty-Shri Narayan, is a cluster of stars with 4 major stars, constituting the pivot- core-centre of our universe.  Dhruv, known as pole star is located at its tail, too is revolving round the Shishumar. Shishumar resembles a Chameleon-a garden lizard and Chakra (Sudarshan Chakr) represents the deadliest of deadliest weapons, wheel of Lord Vishnu-the preserver.
Sun, along with 11 other Sun, revolves round the Dhruv and completes its cycle in 11 years.
Sun completes one revolution around the galaxy in 25 crore years.
Sun, moon, stars, constellations and all the planets depend over the Dhruv for their existence.
Sun collects water-having a combination-mixture of 6 nectar  continuously for 8 months and turn it into rain for 4 months on earth.
The speed of planets too is governed by the Sun. Variation in the speed of Venus brings rains over earth and variation in the speed of Mercury brings tornadoes, typhoons, high speed winds associated with water. 
Some of the water return back to the Sun in the form of highly ionised particles.
Moon is nourished by this water associated with noise-uproar-turmoil-fire-lightning-air-clouds and the sky-space.
Sun sucks-attracts the water generated by the earth, oceans, rivers and the creatures-organisms.
Sun acquires water from the Akash Ganga (milky way) as well, which is turned into rain, immediately, which is not associated with clouds-during Kartik Nakshatr (including Rohini and Adra), even numbered constellations is divine, removes all sorts of fears-sin-worries of the recipients-the devotees.
A forecast of such rainfall can be made by observing the position, motion and pregnancy of the Jupiter (Vrahaspati Grah-planet), the rise and set and motion of the Venus and the natural or unnatural aspect of the Sun by the astrologers. From the Sun, the sprouting of the seeds can be inferred; from (the position of) the Jupiter, the formation of grains can be inferred and from the movements of the Venus, rainfall can be inferred. There are the clouds that continuously rain for seven days; eighty are they that pour minute drops and sixty are they that appear with the sunshine, this is termed rainfall. [Kautily Arth Shastr 2.24, bhartiyshiksha.blogspot.com]
Day to day weather on earth is a mix-combination, of the impact of Venus, moon, constellations and the relative position of the Solar system, which is always changing and never attains the same position held by it earlier.
Unusual weather-climatic conditions are observed all over the world for which no visible reason-logic-argument is readily available with the scientists-weatherman. They try to correlate it with aura or the flames over the surface of Sun.
WEATHER ON EARTH :: In its 5 years of tenure-misrule the Arvind Kejriwal government of Am Admi party, grossly failed in improving the air quality of Delhi. It engaged itself in blaming the Central Government, misused-diverted funds, beat up officials, corruptions & all sorts of irregularities like denying funds to Municipal Corporations, turning it into an virtual hell on earth.[08.12.2018]
Australia experienced coldest weather in 106 years during 2017-18, followed by lean rainy season. Still the rains are irregular.
2016 has been declared to be one of the 3 hottest years since 1,888, in recorded history of the earth.[20.01.2016] 
September proved to be the hottest in the last 134 years. The wind flew in opposite direction from to west to east for more than 20 days leading to rains in Bangal. The present weather is abnormal, since it changes quickly for a day or two. [20.10.2016]
August 2016 was hottest August in recorded history. The change in weather conditions is a warning to those who are polluting the earth and felling the trees continuously.[17.09.2016]
APPEASING THE RAIN GOD INDR AND VARUN इन्द्र व वरुण देव को वर्षा के लिए प्रसन्न करना :: The Andhr Pradesh chief minister ordered the temples to perform prayers for rains. It started raining on Monday i.e., 07.07.2015 and is still raining. Dev Raj Indr the king of heavens and the deity of rains was pleased along with the deity of water Varun Dev. The rains creating turmoil-havoc in Tamil Nadu are the side effect of the Yagy-rituals performed at the behest of Andhra chief Minister Chandr babu Naidu. One should be aware of using the Mantr Shakti with care-prudence.[06.12.2105] 
Its not the first time when the prayers were invoked to have rains. Years back  a Brahmn chanted Shloks-Mantr in Mathura to demonstrate the power of Mantr for having rains and the verses proved powerful enough to grant relief and he was proved right. The rains flooded Punjab.
Polar vortex has shown its impact over entire continent lowering the temperatures to -51 degree centigrade in New York, -25 degree centigrade in Chicago, 50 degree in Australia and   temperatures much more than the  normal by 10 degrees in many parts of  Europe. Some segments of Europe had experienced temperatures much more the normal temperature during the previous years. This is sufficient to illustrate that the weather on earth is not guided local factors like global warming etc. Unprecedented rains in Uttra Khand-India last year too proves the point.
Floods in London after a gap of 350 years, unprecedented snowfall in many countries over hundreds of years, volcanic irruptions-tsunami-earth quakes in Indonesia are some of the indicators of forces, which control the weather over earth, in addition to Venus and Moon. There are planets in other Solar systems which become too close to earth every 3,500 years or so, to affect the climate here. Tail stars bring agony-destruction associated with them, when there is a chance of becoming close to earth.
EL-NINO & EL-NINA :: El Nino and El Nina are two opposite weather conditions, which stands for  warming of sea-surface temperatures, accompanied by high air surface pressure in the western Pacific and the cold phase, accompanied by low air surface pressure in the western Pacific, simultaneously. This anomaly happens at irregular intervals of two to seven years and lasts nine months to two years. The average period length is five years. Its only an observation and does not give the cause behind this phenomenon- the mechanism of which is still a mystery.
Anomalously warm ocean current temperatures, which periodically develop off the western coast of South America can cause climatic changes across the Pacific Ocean. The worst on record date back in 1,990 when more than 2,000 people were killed damages, worth billions of dollars were there. Its accompanied by extreme weather like floods and droughts in many regions of the world. Developing countries which depend upon agriculture and fishing, are the most affected. periodic warming in the Pacific near South America is usually noticed around Christmas.
Observation pertaining to this phenomenon are: Eastern disturbances in surface pressure over the Indian Ocean, Indonesia and Australia, gradual fall in air pressure over Tahiti and the rest of the central and eastern Pacific Ocean, flow of trade winds in the south Pacific  or east, rising of warm air near Peru, causing rain in the northern Peruvian deserts, spreading of warm water from the west Pacific and the Indian Ocean to the east Pacific-accompanied by rains, causing extensive drought in the western Pacific and rainfall in the normally dry eastern Pacific.
El-Nino's warm gush of low nutrient water, heated by its eastward passage into the Equatorial Current, replaces the cold, nutrient-rich surface water of the Humboldt Current. When El Nino conditions last, after  months, extensive ocean warming and the reduction in the intensity of the easterly trade winds, limits up welling of cold nutrient-rich deep water and its economic impact to local fishing for an international market is alarming.
El Nino, the warming of the central and east Pacific and cooling of the west, occurs every 4-12 years. It struck India in 2,009 leading to worst drought during the last 40 years.Australia's Bureau of Meteorology, US Climate Prediction and some other global institutions have already predicted possibility of less rain this year.
Snow fall in India's Kashmir has broken 100 year's records. Two global weather agencies have raised fears of a possible weal monsoon this year.One can doubt but can not ignore these warnings.
An unconfirmed report has claimed that global warming will put the world under enormous strain, forcing mass exodus and violence especially in Asia.Majority of the affected will constitute East Asia, South-East Asia and South Asia.Rising sea levels will lead to submergence, flooding and erosion in coastal systems.[19.03.2014]
Last month UK witnessed torrential rains, forcing the river to kick back and breaching the river banks. Now the easterly winds are carrying thousands of tonnes of sand from Sahara desert.India is witnessing western disturbances very frequently these days. What is east for UK is west for India.(05.04.2014]
70% chances of the occurrence of weather pattern, which is linked to weak monsoons in India, is predicted to set in July, due to El-Nino.[07.05.2014]
Delhi, as well as most parts of the world are experiencing unusual weather conditions. Delhi never had so much rain in March, before at least during the last 100 years. It is still raining.[07.03.2015]
More than 1800 people have died so far, due to heat stroke in India. The temperature is hovering round 47 degree Celsius for more than 20 days now. It does not happen during May. Roads in Delhi have started melting.[30.05.2015]
2,000 people have died. Monsoon which was scheduled to strike Keral on 28 May, may not reach till 5th-6th of June. Last year saw 12% deficit in rains and this year too, the deficiency may maintain. Texas is reeling under torrential unprecedented rains and the Alaska is sizzling at 320 centigrade.[31.05.2015] 
2015 is facing the world's 5th deadliest heat wave ever. 2,541 people died due to heat wave in 1998 in India.[31.05.2015]
Monsoon this year has illustrated-proved that it is not El-Nino or El-Nina which is affecting rains or drought. The scientist should find some another approach to explain the untimely rains-drought-dry weather! Let them concentrate over the configuration of the stars-constellations in the sky especially the pole star and the stars surrounding it. A lot of literature is provided in the Hindu scriptures in this regard-context.
LA-NINA :: This is the factor which contributes to changing weather patron  bringing  untimely rains. Recent rains in California & now in the desert indicates towards this. Today's rain in NCR-Delhi coupled with the rain of the previous week breaks the dry spell of over 5 months.[11.03.2016]
NATURE's RETALIATION-FURY :: Disaster in Uttra Khand was man made. Nature always react to undo man's unnatural actions-for every action, there is an equal and opposite reaction. The natural flow of rivers is restricted by making dams without proper planning. Around 300 dams are in the making. The techniques, methods, mechanism, architecture are grossly defective unscientific. Proper studies have not been conducted before executing the large scale projects. Aswan Dam in Egypt produced counter effects and the sole purpose behind building it turned futile. Planning-executions are full of structural defects. Dev Bhoomi is located in high risk seismic zone. All reports pertaining to seismic activities underneath, have been ignored. Even a small blast send tremors and land slides all around, leading to cracks in houses of the poor residents. Water stored in the dams, is making seepage into the hills-mountains, made up of loose soils-rubble-stones, leading to frequent land slides. 
There is a large scale cutting of jungles-forest in an inter woven net work of mafia-constituting of politicians-criminals-bureaucrats. Then, there are other segments of this net work, which are active in illegal profitable mining of sand and stones. Rivers are forced to make changes in their natural course.
Deforestation and de-silting of rivers has resulted in improper cloud seeding-formation and rains over the years.  Top soil bound by tree roots, has become loose. All these activities are carried out in the name of development-modernisation. Town and villages are moved to alternate locations. Topology and ecology are at great risk. 
The mountains contain an entire ecosystem. There are the tribes-people-inhabitants with their houses and children living on a mountain, animals, trees and flora and fauna. Uprooting it would mean bringing an earthquake like situation, creating chaos and danger to this ecosystem. These living beings on this mountain would be left devastated, uprooting would leave a big hole there on the earth. 
There is no doubt that development and modernisation are essential and need of the hour, but not at this cost. 70,000 vehicles move to these places every day and at least 150 helicopter trips are there, adding to ever increasing pollution.
Roads are made-laid over the edge of the hills-moulds, prone to land slide. This is the reason more than 800 roads have washed away. As a matter of fact roads in such regions, should be cut through a point some where, between the cliff and the edge. The rubble-debris should be compressed and settled  with the help of nets. Huge-heavy plantation should be carried out over each and every feet of slope, along with grass and shrubs.
The mechanism-technique employed to build bridges over the rivers and buildings in the sea can be employed gainfully, in this region. Debris,  stones, loose soil should be settled along with the embankment and should not be allowed to obstruct the flow of these mighty rivers.
The Chief Minister has proved that he is grossly incompetent-inefficient person, compared to Narendra Modi who stationed himself there, along with IAS, IPS, IFS  and GAS officers. He supervised the evacuation of the 15,000 stranded Gujraties, through luxury buses from Dehra Doon to Delhi, by Innova cars to safer regions and Boeing to Gujrat. He has offered to rebuild the Holy Temple of Kedar Nath. The PM along with party chief  made Ariel surveys and offered a help of Rs. 1,000 crores. Help is pouring from other quarters, as well. But, the big question is : Will the state government mend its ways? and the answer is a big, No. Its their style of offering sacrifices to the deities.
Natural calamities-disasters show off, as and when wicked, wretched, demonic, corrupt, immoral people rulers, take the reins of administration.
Super Typhoon has killed more than 12,000 people in Philippines and is racing towards Vietnam to take the toll there. Vietnam had been hit by two typhoons recently. Before this Odissa-Orissa and Andhra Pradesh in India were attacked by a furious typhoon which led to vast devastation. But human lives were saved due to timely warnings and preparedness.
Storms, typhoon, cyclone, hurricane leaves a trail of devastation-destruction and miseries behind. Bhola cyclone in Bangla Desh killed more than 5,00,000 dead on 11.11.1970. 3.00,000 people and 25,000 ships were destroyed in Coringa, Andhr Pradesh, India in Nov.1839. Super cyclone Nina killed 2,29,000 people in China in August, 1975. Calcutta cyclone on Oct.7, destroyed 20,000 ships and killed 3,00,000 people. Energy associated with these cyclones is equivalent to more than 10 atom bombs.
YAMUNOTRI
UTTRA KHAND DISASTER OR MURDERS :: Indisputable-clinching-most damning evidence, is available to establish that the administration was aware of the torrential rains, well in advance. The havoc was the result of lethargy-unprepared-callous government machinery. A set of advisories issued by the Meteorological Department, warned that the pilgrims should be evacuated and Yatra should be put off. Thousands of penniless pilgrims are stranded all over. 
This government should be tries for treason and murders. It has no authority to remain in office. 
KEDAR NATH
AFTERMATH OF DISASTER :: There are desperate families who are homeless and penniless; vulnerable to pimps. There are certain areas where trafficking of women and children is already happening for years, for sexual exploitation, now. People, who have lost their livelihoods and homes will be compelled to get rid of daughters and young children, desperately. A large number of families have lost either a father, husband or son-the earning members. Those, who are left behind are mostly women, children and aged-old people.
BADRI NATH
The political party in power is bent upon extracting-exploiting the situation by sending the pamphlets-pictures of their aspiring-candidate to the post of next Prime Minister of India, along with his mother and the current disposable most incompetent, grossly inefficient Prime Minister. The opportunity is utilized as an election campaign. The current Chief Minister is not far behind. The cloths reaching the disaster stricken, are torn-rags, good for nothing. The aid is not reaching its destination. No one knows, who is being aided. The people, who were said to be have been rescued, have not been able to reach their homes, so far.  Around 9,000 missing persons FIR's have been lodged. Who will lodge the FIR's of those who have no survivors-whole family has been wiped out.
The TV channels are still devoting maximum of their telecasting hours to this natural phenomenon  but no one has taken it seriously to forecast weather bulletins, showing the sky pictures depicting the cloud-wind speed and direction-pollution-moisture-relative humidity-snow fall-land slides and related matters.
Land slide over Badri Nath has created a lake which is a potent danger to the lives of people up to Haridwar. The government under Bahuguna is waiting for the warning!
GANGOTRI 
UGLY FACES OF CENTRAL & UTTRA KHAND CONGRESS GOVERNMENTS :: The Central Government which brought food security bill in haste through ordinance for distributing rice and wheat at Rs.3 and Rs.2 per Kilo Gram has issued these commodities for the disaster stricken, having no roof over their heads, at Rs.26 and Rs.20 per Kg. respectively. They promised to eradicate poverty 9 years ago. Now they find it easy to eliminate the poor for eradicating poverty.
Land sharks have become active again in Uttra Khand. The govt. is doing too little for the helpless people. 75 villages have been wiped off for ever. Dead bodies are still buries under the soil.
Compensation cheques issued by Uttra Khand Government have bounced.
MAN MADE DISASTERS :: 
STAMPEDES :: Stampedes are quite common in India, at the religious places, which occur purely due to mismanagement of the devotees-religious people. The tragedies occur very frequently at temples, fares, congregation, ceremonies.
What has happened in Madhy Pradesh is unimaginable. The small bridge was blocked due to the foolishness and lathi-stick-baton charge by the policemen on duty. They allowed tractors-trucks to pass over the bridge, when huge crowd was passing through it, by taking money. They are reported to have flung children in the river-an inhumanly behaviour. More than 125 people have died. Instead of helping the victims families political parties are busy in blame game-slender.[13.10.2013]
Stampedes hound the memories which occurred at Kutub Minar, Kumbh Mela at Haridwar, Kumbh at Allahabad-Prayag.
SMOG :: Felling of trees has resulted in the change of the direction of convection currents of winds, all over the world, associated with rising pollution levels. This is the basic cause behind smog-bronchitis-lung diseases-cancer-hyper tensions. Countries like America-Australia should adopt housing by using cement, bricks, RCC. This will check deforestation-cyclones-hurricanes.
Land sharks have become active again in Uttra Khand. The govt. is doing too little for the helpless people. 75 villages have been wiped off for ever. Dead bodies are still buries under the soil.
THE ULTIMATE BOON :: Hindu has a firm faith that if he leaves the body at a holy place, he will attain salvation. Thousands and thousands of Hindus visit holy places, shrines, rivers in search of salvation after the death, in one or the other incarnations. They keep preparing them selves for the next birth by purifying their deeds in the current birth. Loss of lives at Kedar Nath and Badri Nath along with the two shrines of Gangotri and Yamunotri, has some thing in common i.e., the desire of the deceased to part their bodies during their last journey at the feet of the Almighty, i.e., in Dev Bhumi. Its a tradition in India to keep shroud during the pilgrimage, especially by the old people, who have renounced the world. 
One must not grieve for the departed souls. Their boons-desires have been fulfilled. The God is omniscient-having infinite knowledge of every thing, omnipotent-having infinite power and benevolent-kind & helpful. One should pray to the God to provide the departed souls with peace and renunciation, instead of questioning his wisdom.
People believe that the God punishes us for our evil acts, sins and misdeeds. His ways are didactic-intended to teaching/explain/alert the mankind and penal-providing punishment for wicked actions.
There are hints-prophesies in Sanat Sanhita pertaining to blocked of roads-paths-tracks to Badri Nath and Kedar Nath that Bhagwan Shiv will emerge-replicate, elsewhere-Bhavishy (future) Badri, when the present sites become inaccessible. Bhavishy Kedar, on the out skirts of Joshi Math is believed to be a place, where he has already emerged as Swambhu (self manifested) Shiv Ling, has been rising on its own in the past few years.. It has become almost as big as the original Ling of Kedar Nath Ji.
One should avoid visiting the shrines-Holy places for the purpose of picnic-excursion-time pass-honey Moon, since any visit of this nature may land him in trouble. Any sin committed at such places yield multiple punishments, including hell. The country has successfully managed the typhoon Phillion which could create havoc-disaster in and around Odissa.[12.10,2013]
Following visualization shows, how global temperatures have increased from 1,950 through the end of 2,013.It compares a running five-year average global temperature, to a baseline average global temperature from 1,951-1,980. NASA's scientists say 2,013 was the the seventh warmest of any year, since 1,880, continuing a long-term trend of rising global temperatures. With the exception of 1,998, the 10 warmest years in the 133 year record, all have occurred since 2,000, with 2010 and 2005 ranking as the hottest years on record.[23.04.2014]
Mindless felling of trees and cutting of jungles-forests in the US and elsewhere is the root cause of rising temperatures-global warming. Per capita consumption of petroleum in America is highest any where in the world and its turning the US into a stormy and dangerous place with rising seas and disasters costing citizens from flooding-wild fires etc.[07.05.2014]
Delhi is experiencing unusual weather. Monsoon is already late by 5 days and is weak too.[07.06.2014]
Delhi's temperature is soaring. It has already crossed 48 degree centigrade and beaten the records of the past 62 years. Rains are not expected in time. Its expected that the rainfall will be varying between 90% to 96%, this year.[10.06.2014]
The country has experienced 43% deficit rain fall during June. Western region is expected to have more shortage including large parts of Maharashtr. Mumbai and Pune experienced acute shortage of water and resorted to regulated supply. When will it learn of rain water harvesting-storage and proper maintenance of its reservoirs?! Is it possible to teach them how to recycle water for drinking again-repeatedly, like Singapore?![04.07.2014]
Snow fall in the 50 states of USA was unexpected during the month of November. Its for the second time, since 1974. Delhi-NCR is facing unusual weather. There was a sudden fall in temperatures going as low as 5CToday's temperature is expected to be 32C.  Celsius, -15C. This is abnormal by all yard sticks. Year 2014 may turn out to be the hottest year in the recorded history, since 1880. October was the warmest with average temperatures above by 0.74C.[01.12.2014] 
2014 has been declared as the warmest year in recorded history. Delhi-NCR is passing through a sequence of fog, rains, unusual winds, sudden rise and fall in temperatures during last 2 months.[22.01,2014]
March was the hottest month on record and the past 3 months were the warmest start to a year. This in continuation of the trends which made 2014 the most blistering year on record since 1,860. A pattern of warm currents in Pacific ocean-El Nino will persist, much fierce as compared to previous year. How ever it may bring relief to California from unprecedented drought, along with making record in piling temperatures.[18.04.2015]
Widespread crop damage to the tune of 85 Lakh hectares of farmland occurred, due to nonseasonal rains this year. Average rainfall between March 1 to April 15 was 47.8 mm. Over 80% of the country received excess rains. Of the 36 sub divisions 13  recorded more than 5 times the normal rains.[20.04.2015]
Civil war in Syria, Hydrogen bomb explosions by North Korea, Atom bomb testing automatically affect the weather patterns all over the world. When India exploded its first atom bomb in Pokhran a thick layer of dust covered almost entire northern India for over 2 months. Atom bomb testing is producing counter affects over China. But no one is ready to relent in the race of weapon acquisition and testing.
Most pious rivers on earth have been contaminated beyond recovery. Sewer, drains, butcheries, factories, refineries and what not flow into them. They comparable to filthy drains, carrying sewage. The worst is presence of slums over them. The government of India has wasted billions in the name of cleaning rivers, since most of the money has been pockets by politicians, bureaucracy and others.
Impact of indiscriminate felling of trees by jungle mafia in America and Australia & ever increasing number of vehicles is affecting the weather all over the world. The volume of carbon dioxide is so high that its tearing the ozone layer as well.

    
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR. 
संतोष महादेव-सिद्ध व्यास पीठ, बी ब्लाक, सैक्टर 19, नौयडा